Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 08 Sep: पहले दिन ही Jawan ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, 'जेलर' एक्टर मारीमुथु का हुआ निधन

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 01:45 PM (IST)

    Entertainment Top News 08 September जवान के आते ही अन्य फिल्मों का शासन हिल चुका है। जवान की इंडिया के साथ-साथ विदेशो में भी अच्छी कमाई हो रही है। पहले ही दिन जवान ने गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर करारी मात दी। वहीं पॉपुलर तमिल एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु के निधन की खबर आई है। एक्टर हाल ही में फिल्म जेलर में नजर आए थे।

    Hero Image
    Entertainment Top News 08 September 2023, Twitter(X)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 08 September: शाह रुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान रिलीज कर दी गई है। फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप मचा दिया है। गदर 2 और ड्रीम गर्ल 2 जैसी फिल्मों के लिए तो बिजनेस करना भी मुश्किल हो गया है। इसके अलावा तमिल सिनेमा के पॉपुलर एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु का आठ सितंबर को निधन हो गया। उनके अचानक निधन की खबर से साउथ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही बनाया रिकॉर्ड

    शाह रुख खान की जवान ने आखिरकार अपना जादू चला दिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए है। जवान ओपनिंग डे पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। जवान रिलीज के पहले एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई कर रही थी। ट्रेड एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया था कि फिल्म ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। अब रिलीज के बाद जवान ये भविष्यवाणी सच करते हुए नजर आ रही है। फिल्म में शाह रुख खान डबल रोल में हैं और डबल धमाल कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'जवान' के लिए Google India ने बनाया वॉकी-टॉकी

    शाह रुख खान के 'जवान' के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा दी है। उनकी फिल्म के आते ही अन्य फिल्मों का शासन हिल चुका है। जवान की इंडिया के साथ-साथ विदेशो में भी अच्छी कमाई हो रही है। पहले ही दिन 'जवान' ने गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर करारी मात दी। शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' के आने से सिर्फ फैंस ही बेकरार नहीं हुए, बल्कि गूगल इंडिया ने भी किंग खान की फिल्म का जोरदार स्वागत किया। इतना ही नहीं, जवान को सेलिब्रेट करते हुए GOOGLE ने शाह रुख खान से बात करने के लिए वॉकी-टॉकी भी बनाई। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    जवान के आते ही धड़ाम हुआ गदर 2 का बिजनेस

    सनी देओल की गदर 2 लगभग एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही थी। अपने आगे आने वाली सभी फिल्म को गदर 2 ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन अब ये बादशाहत खत्म होते हुए नजर आ रही है। शाह रुख खान की जवान की एंट्री ने गदर 2 की सिट्टी-पिट्टी गुल कर दी है। शाह रुख खान की जवान साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। गदर 2 भी इस लिस्ट में शामिल है, लेकिन मुकाबला करने में अब फिल्म के पसीने छूटने लग गए है। जवान की रिलीज के साथ ही गदर 2 का बिजनेस निचले स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को सनी देओल की फिल्म ने अपनी अब तक की सबसे कम कमाई की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    तमिल एक्टर जी मारीमुथु का हुआ निधन

    पॉपुलर तमिल एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु का आज, 8 सितंबर को 58 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर अपने टेलीविजन शो 'एथिर नीचल' के लिए डबिंग करते वक्त अचानक गिर पड़े। उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मारीमुथु एक यूट्यूब सेंसेशन थीं। जी मारीमुथु आखिरी बार बड़े पर्दे पर रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' और 'रेड सैंडल वुड' में नजर आए थ। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    2 हफ्तों में ड्रीम गर्ल 2 ने कमाए इतने करोड़

    आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की रफ्तार थमने लगी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। यहां तक कि आयुष्मान खुराना को उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर दे गई, लेकिन अब ड्रीम गर्ल 2 की हालत खराब होते हुए नजर आ रही है। ड्रीम गर्ल 2 ने रिलीज के दो हफ्ते थिएटर्स में पूरे कर लिए है। हालांकि, फिल्म अभी 100 करोड़ से दूर खड़ी है, जबकि शुरुआत शानदार रही थी। ड्रीम गर्ल 2 पर शाह रुख खान की जावन ने भी असर डाला है। ठीक-ठाक कमाई करती इस फिल्म का कलेक्शन एकदम से तब गिर गया, जब जवान रिलीज हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर...