Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्ट्रेस के साथ है Emraan Hashmi की सबसे अच्छी और बुरी किस, एक्टर को लेकर मशहूर हैं ये तमाम किस्से

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 12:13 PM (IST)

    फेमस एक्टर Emraan Hashmi सीरियल किसर की इमेज के बावजूद सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करते हैं। वह जितना अपनी फिल्मों को लेकर फेमस हुए हैं उतना ही अपने कुछ बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। इमरान हाशमी ने कभी ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर टिप्पणी की थी जिसका उन्हें बाद में खामियाजा भी भुगतना पड़ा था।

    Hero Image
    इमरान हाशमी बर्थ डे. फोटो क्रेडिट- जागरण

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Emraan Hashmi Birthday: फैंस के बीच 'सीरियल किसर' नाम से मशहूर इमारन हाशमी (Emraan Hashmi) ने इस इमेज के साथ फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक राज किया। बाद में अपना फोकस शिफ्ट करते हुए उन्होंने वो फिल्में करना शुरू कीं, जिससे उनकी ये वाली इमेज बदल सके। फैंस के लिए उनके 'हीरो नंबर 1' इमरान हर तरह के रोल में जंचते हैं। वह जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही अच्छे वन लाइनर जवाब देने में भी माहिर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    45 साल के हुए इमरान हाशमी

    आज इमरान हाशमी का 45वां बर्थ डे है। सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस की बधाइयां मिल रही हैं। 24 मार्च, 1979 को मुंबई में जन्में इमरान हाशमी ने साल 2003 में आई फिल्म फुटपाथ से डेब्यू किया था। उन्हें महेश भट्ट ने अपनी फिल्म से लॉन्च किया लेकिन उन्हें पहचान फिल्म 'मर्डर' से मिली। शुरुआती दिनों में हर फिल्म में भर-भर कर किस और रोमांटिक सीन करने की वजह से उनकी 'सीरियल किसर' वाली इमेज बन गई। इमरान आज तक अपने ए रेटेड फिल्मों के लिए याद किए जाते हैं। इसके अलावा उन्हें उन बयानों के लिए भी याद किया जाता है, जिसके जरिये उन्होंने इंडस्ट्री में कई दुश्मन बना लिए।

    फेमस हैं इमरान की ये कंट्रोवर्सी

    इमरान हाशमी को लेकर यूं तो कई कंट्रोवर्सी है, लेकिन उनकी सबसे फेमस कंट्रोवर्सी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर है। 'कॉफी विद करण 14' में इमरान ने एक्ट्रेस को 'प्लास्टिक' बताया था। तब ये स्टेटमेंट कहा तो मजाक में गया था, लेकिन बाद में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था। इमरान ने बताया था कि इस कमेंट के बाद उनके इंडस्ट्री में कुछ दुश्मन बन गए थे। हालांकि, उन्होंने ऐसा सिर्फ हैंपर जीतने के लिए कहा था।

    मल्लिका शेरावत की किसिंंग पर किया था कमेंट

    'कॉफी विद करण 14' में इमरान ने डेब्यू किया था और पहली ही बार में उन्होंने कुछ ऐसे कमेंट किए, जो आगे चलकर काफी बड़ी बन गईं। इसी शो में उनसे पूछा गया था कि उनकी सबसे बेकार किस किसके साथ रही है। इसके जवाब में 'शोटाइम' एक्टर ने मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का नाम लिया था। वहीं, सबसे अच्छी किसर उन्होंने जैकलीन फर्नांडिस को बताया था।

    मल्लिका के लिए इमरान के बोल यहीं नहीं रुके। उनसे पूछा गया था कि अगर वह एक्ट्रेस के बेडरूम में जाते हैं, तो वहां क्या पाएंगे। इस पर इमरान ने कहा था कि मल्लिका के रूम में उन्हें एक बेवकूफ की किताब मिल सकती है, जिसमें लिखा होगा कि हॉलीवुड में सक्सेसफुल कैसे हो सकते हैं।

    महेश भट्ट के साथ भी हुआ था विवाद

    कनेक्शन होने के नाते इमरान हाशमी को फिल्म लाइन में एंट्री आसानी से मिल गई थी। उन्हें लॉन्च करने वाले महेश भट्ट ही थे। इमरान ने भट्ट कैंप में कई फिल्में की। दोनों के अच्छे प्रोफेशनल रिलेशन तब बिगड़ना शुरू हुए, जब इमरान ने 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' की। इमरान को ये फिल्म करने से मना किया गया था, लेकिन उन्होंने मूवी की और ये हिट भी रही। हालांकि, तब तक महेश और इमरान में अनबन शुरू हो गई थी। महेश जब इमरान को लेकर 'मिस्टर एक्स' बना रहे थे, तब इनके विवाद को खूब तूल मिली थी।

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की होली में सजती थी शहनाई वादकों की महफिल, किशोर भानुशाली ने बताया बॉलीवुड की इस फेमस पार्टी का ये किस्सा