Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफ व्हाइट लहंगे में अप्सरा सी दिखीं Diana Penty, बढ़ा दी फैंस के दिलों की धड़कन

    Diana Penty Photos डायना पेंटी फिल्मों से ज्यादा अपने लुक्स को लेकर छाई रहती है । हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में नजर आई थी । इस दौरान उन्होंने अपनी अदाओं से स्टेज पर खूब जलवा बिखेरा ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 15 Mar 2023 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    Diana Penty, Diana Penty lehenga, Diana Penty lehenga look, Diana Penty Pics, lakme fashion week, lakme fashion wee 2023

     नई दिल्ली, जेएनएन। Diana Penty Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने फैशन और लुक्स के लिए सुर्खियों में रहती हैं। डायना जब भी कैमरे के सामने आती हैं, लोग उनकी एक झलक पाने को बेकरार हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में उनका जलवा लैक्मे फैशन वीक में देखने को मिला। इस इवेंट में अपनी अदाओं से एक्ट्रेस ने जलवा बिखेरा। वो चाहे कैसे भी कपड़े पहन लें, उनका हर लुक बेहद शानदार होता है। इस बार उन्होंने ऑफ व्हाइट लहंगे में जलवा दिखाया।

    लहंगे में दिखा एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज

    हाल ही में हुए लैक्मे फैशन वीक में डायना पेंटी डिजाइनर दिशा पाटिल प्रेट काउचर के लिए रैंप पर उतरी थी। इस मौके पर उन्होंने ऑफ व्हाइट एंड सिल्वर कलर का लहंगा-चोली पहना था। इस दौरान डायना काफी खूबसूरत लग रही थी। वहीं अब इसकी कुछ झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

    डीप नेक ब्लाउज

    इस लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने लहंगे के साथ डीप नेक ब्लाउज को चुना था।  खुले बाल और मिनिमल मेकअप से डायना पेंटी ने अपने लुक को कम्प्लीट किया। वहीं पिंक ब्लश चिक्स के साथ मीनिंग हाइलाइटर और पिंक लिपस्टिक पूरे लुक में चार चांद लगाने का काम करते दिखे। इस खूबसूरत लहंगा को डायना ने ग्रीन कलर के नेकलेस के साथ कैरी किया था और इसे ज्यादा रॉयल बना दिया।

    एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म

    वर्क फ्रंट की बात करें तो डायना पेंटी हाल ही में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी में नजर आई थीं। सेल्फी मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ भी कमाल नहीं दिखा पाई थी। डायना पेंटी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की थी।

    उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया। हिंदी सिनेमा में आने से पहले वह कई जानी-मानी विज्ञापन कंपनियों की ब्रांड अम्बेसडर भी रह चुकीं हैं। सिनेमा में फिल्म कॉकटेल से कदम रखा था।  


    यह भी पढे़ें- Tom Cruise को पसंद आया RRR का गाना नाटू-नाटू, ऑस्कर विनर गीतकार चंद्रबोस ने किया खुलासा