Dhurandhar के 'जमील जमाली' की रियल लाइफ बेटी है बेहद खूबसूरत, ब्यूटी के आगे फेल हैं Sara Arjun
Rakesh Bedi Daughter: फिल्म धुरंधर में जमील जमाली का किरदार निभाकर अभिनेता राकेश बेदी ने खूब वाहवाही बटोरी है। इस बीच हम आपको राकेश की रियल लाइफ बेटी ...और पढ़ें
-1765106189446.webp)
अभिनेता राकेश बेदी की बेटी कौन (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर की चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है। मूवी की कहानी और किरदारों के बारे में खूब सुर्खियां तेज हैं। फिल्म में जमील जमाली का अहम किरदार वेटरन एक्टर राकेश बेदी ने निभाया है, उनकी ऑनस्क्रीन बेटी की भूमिका अभिनेत्री सारा अर्जुन (Sara Arjun) ने अदा की है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि राकेश बेदी की रियल लाइफ बेटी (Rakesh Bedi Daughter) की खूबसूरती के आगे सारा की सादगी फीकी लगती है। आइए जानते हैं कि अभिनेता की बेटी कौन हैं और वह क्या करती हैं।
एक्टर राकेश बेदी की बेटी कौन?
150 से ज्यादा फिल्में और टीवी सीरियल्स करने वाले एक्टर राकेश बेदी को हिंदी सिनेमा का दिग्गज अभिनेता माना जाता है। राकेश ने अराधना बेदी संग शादी रचाई और वेडिंग के कुछ सालों बाद उनके घर में एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम रिद्धिमा बेदी रखा गया।

यह भी पढ़ें- Ashok Kumar का दामाद था लीड हीरो से ज्यादा बड़ा स्टार, 150 फिल्मों में आया था नजर
जी हां रिद्धिमा ही राकेश बेदी के बड़ी बेटी हैं और रियल लाइफ में वह हद से ज्यादा सुंदर हैं। रिद्धिमा बेदी की ब्यूटी के आगे धुरंधर में राकेश की ऑनस्क्रीन बेटी येलिना जमीली का कैरेक्टर प्ले करने वालीं अभिनेत्री सारा अर्जुन फीकी नजर आती हैं।
-1765107824727.jpg)
गौर किया रिद्धिमा बेदी के करियर की तरफ तो उन्होंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टिंग मं करियर बनाने के लिए थिएटर किया है। इसके अलावा वह स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर भी एक्टिव रहती हैं।

इतना ही नहीं बतौर एक्ट्रेस रिद्धिमा बेदी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लिटिल थिंग्स में अहम किरदार अदा किया है। इस तरह से सिनेमा जगत में वह अपने पापा का नाम रोशन करती हुई आगे बढ़ रही हैं।
रिद्धिमा की खूबसूरती का नहीं कोई मुकाबला
असल जिंदगी नें रिद्धिमा बेदी कितना ज्यादा खूबसूरत हैं उसका अंदाजा आप ऊपर दी गईं उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। इतना ही नहीं हॉटनेस के मामले में रिद्धिमा का कोई मुकाबला नहीं हैं। उनकी ये फोटोज फैंस के दिलों पर बिजली गिराने का काम करती हैं। बता दें कि धुरंधर में दमदार अभिनय के लिए रिद्धिमा बेदी के पिता और एक्टर राकेश बेदी की खूब तारीफ की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।