Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crew: बॉक्स ऑफिस पर डगमगाती 'क्रू' को ट्रैक पर लाने के लिए मेकर्स ने फेंका तुरुप का इक्का, क्या डबल होगी कमाई?

    करीना कपूर खान तब्बू और कृति सेनन स्टारर क्रू (Crew Box Office) साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। शानदार वीकेंड के बाद फिल्म की वीकडेज में हाल थोड़ी खस्ता हो रही है। ऐसे में मेकर्स ने अपनी अगली चाल चल दी है। फिल्म की कमाई में रफ्तार भरने के लिए मेकर्स ने एक नया तिकड़म अपनाया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 05 Apr 2024 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    मेकर्स ने क्रू पर निकाला ये ऑफर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रिया कपूर और एकता कपूर निर्मित फिल्म क्रू का खुमार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले महीने रिलीज हुई करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म को सिनेमाघरों में आए एक हफ्ते हो गए हैं। वीकेंड पर फिल्म ने तो तगड़ा कारोबार किया, लेकिन वीकडेज में हालत थोड़ी पस्त दिखी। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म की कमाई को दोगुना करने के लिए एक नया पैंतरा आजमाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म क्रू तीन एयर होस्टेस की कहानी है, जो एक एयरलाइंस कंपनी में काम करती हैं और 6 महीने से सैलरी न मिलने के चलते तीनों गलत रास्ता अपना लेती हैं और फंस जाती हैं। करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल में हैं, जबकि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कैमियो किया है।

    क्रू को रिलीज हुआ एक हफ्ता हो गया है और फिल्म अभी हाफ सेंचुरी भी नहीं मार पाई है। सोमवार से घटती कमाई को ट्रैक पर लाने के लिए मेकर्स ने शुक्रवार को बिजनेस बढ़ाने के लिए नई चाल चली है, जो शायद फिल्म को अच्छा-खासा फायदा पहुंचा सकती है।

    क्रू के लिए मेकर्स ने अपनाया नया पैंतरा

    रिया कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार को ऑडियंस के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ प्रोड्यूसर ने लिखा, "सिर्फ शुक्रवार को। अकेले उड़ना है? बिल्कुल नहीं।" दरअसल, शुक्रवार को टिकट विंडो पर क्रू की टिकट के साथ एक खरीद पर एक फ्री होगा। जी हां, अब ऑडियंस एक टिकट के साथ एक फ्री टिकट का ऑफर पा सकेंगे, लेकिन सिर्फ शुक्रवार के लिए।

    Crew

    यह भी पढ़ें- Alia Bhatt ने किया ननद करीना कपूर की फिल्म Crew का रिव्यू, कृति-तब्बू के लिए लिखी ये बात

    जब भी किसी फिल्म की कमाई डूबने के कगार पर आती है तो मेकर्स अक्सर बाय वन गेट वन फ्री ऑफर चलाते हैं, जिससे उन्हें अच्छा-खासा फायदा मिल जाता है। अब देखना होगा कि क्रू को फायदा मिलता है या नहीं।

    बॉक्स ऑफिस पर क्रू की कमाई

    29 मार्च को रिलीज हुई क्रू ने पहले 9.25 करोड़ से खाता खोला था। वीकेंड पर फिल्म ने करीब 20 करोड़ का कारोबार कर लिया था। हालांकि, मंडे के बाद से ही मूवी कभी 4 तो कभी 3 करोड़ कमा पा रही है। अभी तक कारोबार 43.75 करोड़ हुआ है। देखते हैं शुक्रवार की कमाई फिल्म को 50 करोड़ क्लब में शुमार कर पाएगी या नहीं।

    यह भी पढ़ें- Crew Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर रॉकेट बनी 'क्रू', 'शैतान' की काली शक्तियों के बीच छप्परफाड़ कमाई