9 साल बड़ी एक्ट्रेस को स्टार किड ने होठों पर किया था किस, लिपलॉक सीन पर मच गया था बवाल
फिल्म सितारों के रोमांटिक सीन्स को लेकर कई तरह की खबरे सामने आती हैं। जिनमें ज्यादा मामले इंटीमेट सीन्स और लिपलॉक सीन्स के शामिल रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जिसमें एक स्टार किड ने खुद से 9 साल बड़ी एक्ट्रेस संग किसिंग सीन दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में किसिंग सीन्स के चर्चे जगजाहिर हैं। रोमांटिक सीन्स को और वास्तविकता से पेश करने के लिए फिल्ममेकर्स लिपलॉक और इंटीमेट सीन्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार दांव उल्टा पड़ जाता है और सक्सेस की जगह ऐसे हॉट किसिंग सीन्स पर विवाद खड़ा हो जाता है।
एक ऐसा ही लिपलॉक सीन सिनेमा जगत की दिग्गज एक्ट्रेस के साथ फिल्माया गया था, जिसमें 9 साल छोटे एक स्टार किड ने उसे होठों पर किस किया था। आइए इस लेख में जानते हैं कि वो कौन सा अभिनेता था और किस फिल्म से जुड़ा ये चर्चित किस्सा है।
इस स्टार किड ने किया था किस
बदलते समय और ओटीटी के चलन के साथ अब हॉट और लिपलॉक सीन मनोरंजन जगत में आम सी बात हो गई है। एक वक्त ऐसा भी था, जब बड़े पर्दे पर दो फिल्मी सितारों के बीच किसिंग सीन दिखाने के लिए फूल और हंसों का जोड़ा दिखाया जाता था। लेकिन मॉर्डन एरा में सब कुछ खुल्लम खुल्ला तरीके से होता है। जिस अभिनेत्री के बारे में यहां जिक्र हो रहा है, उनका नाम दिव्या दत्ता है, उन्हें उम्र में 9 साल छोटे एक्टर ने किस किया था।
ये भी पढ़ें- जब लिपलॉक सीन में नर्वस हो रहे थे Irrfan Khan, एक्ट्रेस ने खुद जाकर एक्टर को किया था राजी
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
वो स्टार किड कोई और नहीं बल्कि निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरुण धवन थे। जी हां 2015 में आई फिल्म बदलापुर में वरुण और दिव्या ने एक साथ काम किया। इस मूवी इन दोनों के बीच एक लिपलॉक सीन दिखाया गया था, जो उस वक्त काफी चर्चा में रहा।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
दरअसल वरुण धवन की उम्र में 47 साल है और वरुण 38 साल के हैं। इस हिसाब से वरुण और दिव्या की उम्र में काफी अंतर है। छोटे एक्टर को इस तरह से किस करने को लेकर दिव्या दत्ता का नाम लगातार सुर्खियों में बना रहा था। इतना ही नहीं वरुण धवन को लेकर भी आलोचकों ने सवाल उठाए थे।
दिव्या दत्ता ने एक्टर को भी किया था किस
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या दत्ता ने इस बात का खुलासा किया था कि दिवंगत अभिनेता इरफान खान संग उनका एक किसिंग सीन भी चर्चित रहा, जो फिल्म हिस्स के दौरान का था। एक्टर उसे करने में नर्वस थे, तब जाकर उन्होंने खुद जाकर इरफान को मनाया और फिर ऐसे वो सीन फिल्माया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।