Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chetan Bhagat On Urfi Javed: उर्फी से जली-कटी सुनने के बाद चेतन भगत ने दिया जवाब, बोले- मैंने गलत क्या कहा...

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 09:44 AM (IST)

    Chetan Bhagat On Urfi Javed चेतन भगत और उर्फी जावेद के बीच आजकल काफी घमासान मचा हुआ है। पहले चेतन ने उर्फी को लेकर कुछ कहा जिसपर एक्ट्रेस ने उनकी जमकर क्लास लगाई। अब राइटर ने इसपर जवाब दिया है।

    Hero Image
    Chetan Bhagat Issue Statement amid Urfi Javed Allegations of Metoo

    नई दिल्ली, जेएनएन।Chetan Bhagat On Urfi Javed: पिछले दिनों उर्फी जावेद ने मशहूर लेखक चेतन भगत की खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर चेतन भगत को 'विकृत' तक बता दिया। अब इन सबसे आहत चेतन भगत ने अब एक स्टेटमेंट जारी किया है। दोनों के बीच पूरा हंगामा तब शुरू हुआ जब चेतन ने एक इवेंट में कहा कि उर्फी अपनी सेमी न्यूड तस्वीरों से 'युवाओं का ध्यान भटका' रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेतन भगत ने दिया उर्फी को जवाब

    अब, चेतन भगत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उर्फी को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, "मैंने कभी भी किसी से बात नहीं की / किसी से मिला नहीं / ना ही किसी को जानता हूं, कि ये सब कहां से फैलाया जा रहा है कि मैंने ऐसा किया है। यह नकली है। एक झूठ। साथ ही एक गैर-मुद्दा। मैंने किसी की आलोचना नहीं की है और मुझे यह भी लगता है कि लोगों को इंस्टाग्राम पर समय बर्बाद करना बंद करके अपनी फिटनेस और करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहने में कुछ भी गलत नहीं है।'

    चेतन ने कहा- यूथ देख रहा है उर्फी की सेमीन्यूड फोटोज

    आजतक के एक कार्यक्रम के दौरान, भारतीय युवाओं के बारे में बात करते हुए, चेतन भगत ने कहा, "लड़कियों की तस्वीरों पर लाइक दे रहे हैं, कमेंट कर रहे हैं... करोड़ों लाइक होते हैं उर्फी जावेद की तस्वीरों पर। एक भारत का जवान वो है जो कारगिल पर बैठक कर देश की रक्षा कर रहा है। एक हमारा यूथ है जो बिस्तर में घुस कर उर्फी जावेद की तस्वीरें देख रहा है।'

    उर्फी ने लगाया था मीटू का आरोप

    चेतन के वीडियो के वायरल होने के बाद बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट नाराज हो गईं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर #MeToo आंदोलन के दौरान कई महिलाओं के साथ लेखक की चैट के स्क्रीनशॉट शेयर कर दिए, जब उन पर अपनी से आधी उम्र की लड़कियों के साथ छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया गया था।

    सुनाई थी खरी-खरी

    स्क्रीनशॉट्स के साथ, उर्फी ने लिखा, "दुष्कर्म की संस्कृति को बढ़ावा देना बंद करो तुम दिमागी रूप से बीमार हो। पुरुषों के व्यवहार के लिए महिलाओं के कपड़ों को दोष देना 80 के दशक के मिस्टर @ चेतन भगत है। जब आप अपनी उम्र से आधी उम्र की लड़कियों को मैसेज करते थे तो आपको कौन विचलित कर रहा था? हमेशा महिलाओं को ही दोष दें।" कभी भी अपनी कमियों या दोषों को स्वीकार न करें। आप जैसे लोग युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, मैं नहीं।' 

    ये भी पढ़ें

    Drishyam 2 Collection Day 10: दृश्यम 2 ने भेड़िया को चटाई धूल, 10वें दिन वरुण धवन की फिल्म से दोगुनी की कमाई

    Bhediya Day 2 Box Office Collection: 'भेड़िया' की दहाड़ से थर्राया बॉक्स ऑफिस, वीकेंड पर हुई तगड़ी कमाई