Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Charu Asopa ने राजीव सेन को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, प्रेग्नेंसी के दौरान उनके बैग में...

    By Jagran NewsEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 11:14 AM (IST)

    चारु असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। चारू असोपा इनदिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। शादी के कुछ महीनों बाद से ही दोनों के खराब रिश्ते को लेकर खबरें सामने आई हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Charu Asopa Rajeev Sen Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Charu Asopa and Rajeev Sen: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्ट्रेस चारू असोपा इनदिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। शादी के कुछ महीनों बाद से ही दोनों के खराब रिश्ते को लेकर खबरें सामने आई हैं। अगस्त में ही गणपति सेलिब्रेशन के बाद दोनों ने अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया था, लेकिन दोनों की सारी कोशिशें नाकाम साबित हुईं। दोनों के बीच बात इतनी ज्यादा बढ़ गई की चारू अपनी एक साल की बेटी को लेकर राजीव का घर छोड़कर चली गई हैं। इन सबके बीच अब चारू ने राजीव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। चारू ने राजीव पर उन्हें धोखा देने जैसा गंभीर आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब मैं 8 महीने की प्रेग्नेंट थी तब..

    चारू असोपा ने हाल ही में पिंकविला को अपना एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में चारू ने कहा, 'जब मैं पिछले साल प्रेग्नेंट थी और मेरा 8वां महीना चल रहा था तब कुछ समय के लिए मैं अपने मायके रहने गई थी। इसके बाद मैं प्रेग्नेंसी पीरियड में मुंबई आ गई थी। सुबह 11 बजे राजीव जिम जाने की बात कहकर घर से निकलते थे और फिर रात को 11 बजे के आसपास आते थे। कई-कई बार तो वह 8, 9, 10 बजे भी घर आते थे।'

    इन बातों को लेकर बोलते थे झूठ

    चारू ने आगे बताया, 'जब राजीव पूरा-पूरा दिन जिम की वजह से बाहर रहने लगे तब मैंने उनसे पूछा इतना वक्त कहां लग गया। इस पर वह ट्रैफिक की खराब हालत को लेकर बहाना बनाते थे। वो कहते थे कि  ट्रैफिक की हालत देखकर मैं बांद्रा के कैफे में कॉफी पीने चला जाता हूं और घंटों वहीं वेट करता हूं और फिर जब ट्रैफिक कम होता है तो घर के लिए निकलता हूं और कई बार वेट करते-करते कार में ही सो जाता हूं। राजीव की इन सब बातों को मैं हर बार सच मान लेते थी।'

    यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर 'रामायण के राम' को देख जागी श्रद्धा, अरुण गोविल ने शेयर किया वीडियो

    राजीव के बैग में मिला कुछ ऐसा

    चारू ने आगे बताया, 'एक बार तो हद ही हो गई थी। वो मुझे बिना बताए ही दिल्ली चले गए और मैं यहां हर तरफ परेशान हो रही थी। तभी मुझे उनके बैग में से कुछ ऐसा मिला, जिसे देखकर मैं समझ गई कि वो मुझे धोखा दे रहे हैं और मेरे साथ चीटिंग कर रहे हैं। इसके बाद मैंने राजीव की ये बात पूरे परिवार को बताई। मैं उसी वक्त राजीव को छोड़ सकती थी, लेकिन मैंन इस लिए रूक गई की मैं उनसे प्यार करती हूं। मैं हमेशा उनके हर एक्सक्यूज को सुनकर उन्हें चांस दे देती थी और नई शुरुआत करने के बारे में सोचती थी लेकिन 3.5 साल की शादी सबकुछ ठीक होने के इंतजार में ही निकल गई।'