Move to Jagran APP

Box Office Collection: Khandaani Shafakhana की रिलीज़ से पहले जानिए नायिका प्रधान फ़िल्मों का हाल

Box Office Collection Of Female Oriented Films पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड फ़िल्मकारों ने नायिकाओं में भरोसा जताना शुरू कर दिया है जिसके चलते ऐसी फ़िल्मों की तादाद बढ़ी है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Wed, 31 Jul 2019 05:14 PM (IST)Updated: Wed, 31 Jul 2019 05:14 PM (IST)
Box Office Collection: Khandaani Shafakhana की रिलीज़ से पहले जानिए नायिका प्रधान फ़िल्मों का हाल
Box Office Collection: Khandaani Shafakhana की रिलीज़ से पहले जानिए नायिका प्रधान फ़िल्मों का हाल

नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Collection of Female Oriented Films: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फ़िल्म खानदानी शफ़ाखाना (Khandaani Shafakhana) 2 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म की मुख्य नायिका बॉबी बेदी (Bobby Bedi) है, जिसे सोनाक्षी निभा रही हैं। खानदानी शफ़ाख़ाना फ़िल्मों की उस लिस्ट को लम्बा कर रही है, जिसमें किसी एक्ट्रेस ने लीड रोल निभाया हो।

loksabha election banner

बॉलीवुड के फ़िल्ममेकर्स को अक्सर इस बात के लिए कठघरे में खड़ा किया जाता रहा है कि उनकी फ़िल्मों की कहानियां नायकों के इर्द-गिर्द बुनी जाती हैं। मगर, पिछले कुछ अर्से से ट्रेंड बदला है। फ़िल्ममेकर्स ने नायिकाओं पर भरोसा जताया है और लगातार नायिका प्रधान फिल्में आ रही हैं, जिन्हें दर्शक भी स्वीकार कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत में कंगना रनौत की मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी रिलीज़ हुई थी। मौजूदा दौर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की इस जीवनगाथा को पर्दे पर लाने वाली कंगना पहली एक्ट्रेस हैं। फ़िल्म ठीकठाक चली और 94.92 करोड़ का कलेक्शन किया।

यह भी पढ़ें: Saans Toh Lele Song- बादशाह की आवाज़ में मिलिए खानदानी शफ़ाखाना की बॉबी बेदी से

2018 में कई ऐसी फ़िल्में आयीं, जो नायिका प्रधान थीं और बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रहीं। इन फ़िल्मों में सबसे पहले राज़ी का नाम आता है। मेघना गुलज़ार निर्देशित फ़िल्म में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभायी थी, जबकि विक्की कौशल सहायक रोल में थे। राज़ी सुपर हिट रही। मंझले बजट की फ़िल्म ने 123.17 करोड़ का कलेक्शन किया था और आलिया को उन अभिनेत्रियों की जमात में खड़ा कर दिया, जो अपने कंधे पर पूरी फ़िल्म का भार उठा सकती हैं। 

राज़ी के अलावा रानी मुखर्जी की हिचकी (46.17 करोड़) और सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर की वीरे दी वेडिंग (83 करोड़) हिट रही थीं। अनुष्का शर्मा की परी (24.65 करोड़) औसत रही। सोनाक्षी सिन्हा की हैप्पी फिर भाग जाएगी (18.11 करोड़) और काजोल की हेलीकॉप्टर ईला (5 करोड़) फ्लॉप रही थीं। 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में एंट्री मार सकती हैं ये 5 टॉलीवुड की अभिनेत्रियां...

2017 नायिका प्रधान फ़िल्मों के लिए अच्छा नहीं रहा था। इस साल 7 फीमेल ओरिएंटेड फ़िल्में रिलीज़ हुईं, जिनमें से हसीना पारकर (6.85 करोड़),सिमरन (15.48 करोड़) और मातृ (2.31 करोड़) फ्लॉप रही थीं। तुम्हारी सुलु (34.25 करोड़), मॉम (35.96 करोड़) और बेगम जान (19.40 करोड़) औसत रहीं, जबकि नाम शबाना (36.50 करोड़) ने औसत से अधिक कमाई की थी। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.