OMG! किसी ने बदली नाक तो किसी ने उभारे होठ..., प्लास्टिक सर्जरी ने बदल दिया इन हीरोइनों का हुलिया!
बॉलीवुड हीरोइनों सिर्फ अदाकारी नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी दुनियाभर में राज करती हैं। सुंदरता और फैशन में उनका कोई जवाब नहीं रहता है। आज कई अभिनेत्रियां सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के लिए छाई रहती हैं लेकिन अगर आपने उनकी पुरानी फोटोज देख लीं तो आप दंग रह जाएंगे। उनका चेहरे पहले से अब काफी बदल चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म या टीवी इंडस्ट्री में अभिनेत्रियां सुंदर दिखने के लिए सिर्फ तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स यूज ही नहीं करती हैं, बल्कि सिंदर नैन-नक्श के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा भी लेती हैं। कुछ एक्ट्रेसेस का हुलिया तो इतना बदल गया है कि आप उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे। बोटोक्स और फिलर्स कराना कुछ हीरोइनों के लिए लकी रहा तो कुछ के लिए नुकसानदायक।
बी-टाउन की चुनिंदा अभिनेत्रियां डंके की चोट पर कहती हैं कि उन्होंने बोटोक्स का सहारा लिया है, मगर कुछ अब भी इससे इनकार करती हैं। खैर, चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन अभिनेत्रियों ने प्लास्टिक सर्जरी या फिर बोटोक्स का सहारा लेकर अपना हुलिया बदला है।
Aditi Rao Hydari
अदिति राव हैदरी की पुरानी फोटोज देख कोई भी हक्का-बक्का रह जाएगा। उनकी पुरानी और नई फोटोज देख फैंस मानते हैं कि एक्ट्रेस ने नाक की सर्जरी कराई है। साथ ही उनकी फोटोज देख लोग यह भी कहते हैं कि उन्होंने फैट रिमूवल समेत फेस से जुड़ीं कई सर्जरी कराई है। हालांकि, एक्ट्रेस ने कभी यह एक्सेप्ट नहीं किया है। आज वह इंडस्ट्री में बहुत एक्टिव हैं।
Photo Credit- Instagram
Shruti Haasan
श्रुति हासन ने भी नाक की सर्जरी करवाई है और फिलर्स का भी सहारा लिया है, ताकि वह अपीयरेंस अच्छा हो और अभिनेत्री ने खुद हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था।
यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर 'सालार' फेम Shruti Haasan के पीछे पड़ा शख्स, घबराई एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा, Video वायरल
Photo Credit - Instagram
Anushka Sharma
रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू करने वालीं अनुष्का शर्मा लिप जॉब यानी फिलर्स कराया है। उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म बॉम्बे वेलवेट के लिए लिप फिलर्स कराया था। उन्होंने खुद 2017 के एक इंटरव्यू में यह बात कबूल किया था।
Photo Credit - Instagram
Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद पॉलीपेक्टॉमी सर्जरी कराई थी जो बिगड़ गई थी। इसके चलते एक्ट्रेस के हाथ से कई फिल्म प्रोजेक्ट्स भी छिन गए थे। बाद में एक्ट्रेस ने अपनी नाक की दोबारा सर्जरी कराई और उसे ठीक कराया।
Photo Credit - Instagram
Sobhita Dhulipala
शोभिता धुलिपाला की पुरानी फोटोज भी देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। माना जाता है कि एक्ट्रेस ने लिप्स पर फिलर्स कराया है और अपनी जॉ लाइन पर भी काम किया है। उन्होंने भौहों के लिए माइक्रोब्लेडिंग का सहारा लिया है।
Photo Credit - Instagram
पहले से ज्यादा आज शोभिता बॉलीवुड में छाई रहती हैं। उन्हें द नाइट मैनेजर और मेड इन हेवन से पॉपुलैरिटी मिली है। फिलहाल, उन्होंने बोटोक्स या सर्जरी कराने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें- वरमाला में Naga Chaitanya के साथ शरारत करती दिखीं Sobhita Dhulipala, देखें बिछिया से मंगलसूत्र रस्म तक की फोटोज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।