Move to Jagran APP

Bigg Boss 15: कटरीना कैफ ने सलमान खान को जानें क्यों दिया 'दंड', रोहित शेट्टी ने भी की 'दबंग' घोषणा, देखें वीडियो

Bigg Boss 15 सलमान खान ने इस बात को स्वीकारते हुए कहा कबूल है यह जुर्म मुझेl वह चाहते थे कि इसके लिए उन्हें सजा दी जाएl इसपर कटरीना कैफ ने उन्हें कहा कि 30 सेकंड तक उन्हें उनकी आंखों में आंखें डाल कर सराहना करनी होगीl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 31 Oct 2021 03:23 PM (IST)Updated: Mon, 01 Nov 2021 07:10 AM (IST)
सलमान खान ने 5 से अधिक एक हाथ से पुश अप करके दिखाएंl

नई दिल्ली, जेएनएनl Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के मंच पर कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आएl इस अवसर पर काफी मजेदार बातचीत तीनों के बीच देखने को मिलीl यह सेलिब्रेशन उस समय दुगना हो गया, जब उन्होंने दिवाली के अवसर को ध्यान में रखते हुए इस इसे खास बनाने का प्रयास कियाl बिग बॉस 15 के प्रतियोगियों के लिए दिवाली बहुत जल्दी आ गई हैl इस सप्ताह यह काफी धमाकेदार एपिसोड रहेगाl सलमान खान प्रतियोगियों पर लताड़ते नजर आएl वहीं वीकेंड का वार का एपिसोड 'शिकायत का सिलसिला' काफी दिलचस्प थाl

सलमान खान से मंच पर मिलने कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी आते हैl इसके बाद तीनों ने काफी मस्ती कीl बिग बॉस ने रोहित शेट्टी और कटरीना कैफ का स्वागत कियाl दोनों अपनी आगामी फिल्म सूर्यवंशी का प्रमोशन करने आए थेl इस अवसर पर कटरीना कैफ ने यह भी कहा कि सलमान खान अपने कोरियोग्राफर के डांस स्टेप्स कभी फॉलो नहीं करतेl

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान ने इस बात को स्वीकारते हुए कहा, 'कबूल है यह जुर्म मुझेl' वह चाहते थे कि इसके लिए उन्हें सजा दी जाएl इसपर कटरीना कैफ ने उन्हें कहा कि 30 सेकंड तक उन्हें उनकी आंखों में आंखें डाल कर सराहना करनी होगीl रोहित शेट्टी ने कटरीना कैफ से कहा कि उन्हें भटकना नहीं होगा क्योंकि वह पुलिस की भूमिका में हैl इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैंl कटरीना कैफ ने यह भी कहा कि यह शॉट के बीच में वर्कआउट करते हैं और हमें इंतजार करना पड़ता हैl इसपर सलमान खान ने कहा यह पुरानी बात है और अब वह ऐसा नहीं करतेल कटरीना कैफ यह मानने को तैयार नहीं हुईl उन्होंने कहा कि वह सलमान को लंबे समय से जानती हैं और उन्हें इसका हर्जाना भुगतना होगाl उन्होंने सलमान खान से एक हाथ से 3 से 5 पुश अप करने के लिए कहाl इसपर सलमान खान ने कहा कि यह बहुत कठिन है क्योंकि उन्होंने लंबे समय से इसका अभ्यास नहीं किया हैl हालांकि सलमान खान ने 5 से अधिक एक हाथ से पुश अप करके दिखाएं और सभी लोग इस पर चकित रह गएl

रोहित शेट्टी ने सलमान से शिकायत की कि वह उनके साथ चुलबुल पांडे की भूमिका को लेकर दबंग फिल्म बनाने चाहते हैंl इसपर सलमान खान ने निर्णय लिया कि वह ऐसा जरूर करेंगेl


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.