Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monalisa भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस की अदाएं बना देंगी दीवाना, देखें तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 17 Jul 2019 07:33 AM (IST)

    Monalisa ने एक महंगी गाड़ी भी खरीदी हैंl इसकी कीमत मार्केट में 35 लाख रुपए बताई जा रही हैंl

    Monalisa भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस की अदाएं बना देंगी दीवाना, देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएनl भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस Monalisa ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैl इसमें वह साड़ी में नजर आ रही हैंl इसके अलावा उन्होंने गले में मंगलसूत्र पहन रखा हैl साथ ही उन्होंने मांग में सिंदूर भी लगा रखा हैl उनके माथे पर बिंदिया भी नजर आ रही है और उनके कान में झुमके भी नजर आ रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर मोनालिसा के चेहरे पर मंद-मंद मुस्कान भी हैl

    यह फोटो उनके घर की लग रही हैl इसमें उन्होंने सफेद साड़ी और पिंक ब्लाउज पहन रखा हैंl

    वहीं एक दूसरे फोटो में उन्होंने वाइट रंग की साड़ी पहन रखी है और ब्लू कलर का ब्लाउज पहन रखा हैl इसमें उन्होंने बालों में फूल भी लगा रखा हैl

    एक फोटो में वह क्लासिक अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रही हैंl

    वहीं एक फोटो में उनकी अदाएं देखने लायक हैl गौरतलब है कि मोनालिसा भोजपुरी की बड़ी कलाकारों में से एक है और उनके द्वारा किए गए रोल और आइटम नंबर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खूब लोकप्रिय हैंl

    मोनालिसा का लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैl मीडिया में आ रही खबरों की माने तो मोनालिसा इन दिनों किसी भी भोजपुरी फिल्म में काम नहीं कर रही हैl उन्होंने अपना पूरा ध्यान स्टार प्लस टीवी पर आने वाले शो पर लगा रखा है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    She arrives in style... Dreams do come true. ❤️😍💃🏻 #newcar #audi #mumbai @audi @audi_mumbaiwest #gratitude #thankyougod #blessed

    A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

    यह भी पढ़ें: Radhika Apte का फिर बोल्ड सीन हुआ लीक, इस बार Slumdog Millionaire के Dev Patel के साथ

    इस शो में मोनालिसा एक डायन की भूमिका में हैं जिसका नाम मोहना है।हाल ही में मोनालिसा ने एक महंगी गाड़ी भी खरीदी हैंl इसकी कीमत मार्केट में 35 लाख रुपए बताई जा रही हैंl इस गाड़ी के आने की ख़ुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर की थीl