Disha Patani Glamours Pics: स्कूबा डाइविंग से जुड़ी हुई पुरानी ग्लैमरस फोटो फिर हुई वायरल!
Disha Patani Glamours Pics इस फोटो में दिशा की गहरे पानी में जाने की उत्सुकता उनके एक्सप्रेशन से देखें जा सकते हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया हैंl जोकि एक बार फिर वायरल हो रहा हैंl इस फोटो में दिशा पाटनी को स्कूबा डाइविंग की ट्रेनिंग लेते हुए देखा जा सकता हैंl यह फोटो दिशा पाटनी ने रविवार को शेयर की हैंl दिशा पाटनी की इस फोटो पर जमकर कमेंट्स और लाइक्स आ रहे हैंl इस फोटो में दिशा पाटनी को एक एनिमल प्रिंट हॉल्टर नेक स्विमवियर पहने देखा जा सकता है।
इस फोटो में गहरे पानी में जाने की दिशा की उत्सुकता उनके एक्सप्रेशन से देखें जा सकते हैंl इस बात की जानकारी उन्होंने फोटो के कमेंट में भी दी हैं और उनसे सब्र नहीं हो पा रहा थाl
View this post on Instagram
Throwback to 2014 when we were learning scuba diving 💀🙈 i am like just take me there hahaa 🏊🏻♀️🐬🐬
दिशा ने कैप्शन में लिखा है, '2014 का थ्रोबैकl जब हम स्कूबा डाइविंग सीख रहे थेl मैं बस चाह रही थी कि वह हमें उस जगह ले चलें।' दिशा पाटनी हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नजर आई थीl इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया थाl
View this post on Instagram
इस फिल्म में उनकी भूमिका की बहुत सराहना हुई। इसके अलावा दिशा पाटनी फिल्म मलंग में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैl इसमें उनके अलावा आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ को लेकर अपने अफेयर की खबरों के कारण भी सुर्ख़ियों में रहती हैंl हालांकि बीच में यह भी खबर आई थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया हैंl दोनों ने कभी भी इस बात की पुष्टि नहीं की हैंl
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Film Chhichhore Box Office Collection Day 9: श्रद्धा कपूर की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’ जारी!
एक इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ से पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि वह दिशा को डेट करे इतनी उनकी हैसियत नहीं हैं और वह बहुत डिमांडिंग हैंl दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर टिप्पणी नहीं की हैंl हालांकि मीडिया में इनके सूत्रों से खबरें आती रहती हैंl
फोटो क्रेडिट- दिशा पाटनी instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।