Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan को झटका: ईद 2020 पर Inshallah के बाद अब Kick 2 भी नहीं आएगी, ये है कारण

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 07:35 AM (IST)

    Inshallah के डिले होने के बाद अब Kick 2 के निर्माताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि यह फिल्म 2020 में नहीं आएगीl

    Salman Khan को झटका: ईद 2020 पर Inshallah के बाद अब Kick 2 भी नहीं आएगी, ये है कारण

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के पास ईद 2020 पर आने के लिए कौन सी फिल्म हैl इसकी किसी के पास जानकारी नहीं हैl सलमान खान के पास वैसे कई बड़ी फ़िल्में हैंl सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग कर रहे हैंl इसके अलावा उनके पास किक 2, नो एंट्री 2, जैसे अन्य कई प्रोजेक्ट रखे हुए हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में सलमान खान ने इस बात की घोषणा की थी कि वह संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म इंशाल्लाह में नजर आएंगे लेकिन अब यह फिल्म डिले हो गई हैl इस बात की पुष्टि फिल्म निर्माण कंपनी ने भी की है कि अब इस फिल्म को इतनी जल्दी नहीं बनाया जाएगाl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #salmankhan ,#katrinakaff ,#love ,#loving ,#superstar ,#fitness ,#beingsingle ,#beinghuman ,#being ,#bollywod ,#beinghumanstore

    A post shared by salman_love (@haya_sekh) on

    इसके बाद सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की है कि इसके बाद भी 2020 में आने वाली ईद पर वह अपनी फिल्म रिलीज करेंगेl तब इस बात के कयास लगाए जाने लगे की 2020 की ईद पर उनकी फिल्म किक 2 (Kick 2) रिलीज हो सकती हैं लेकिन अब किक 2 के निर्माताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि यह फिल्म 2020 में नहीं आएगीl इस बात की खबर बॉम्बे टाइम्स में छपी हैंl 

    फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने आधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए कहा, ‘सलमान और मैंने इस बारे में बात की, हमने तय किया है कि हम इस फिल्म को 2020 तक नहीं ला पाएंगेl इसके चलते हमने ऐसा नहीं करने का मन बनाया हैl मुझे अभी फिल्म की कहानी लिखनी हैl जोकि मैं बहुत अच्छे से करता हूंl’

    यह भी पढ़ें: Video: Sushmita Sen ने बेटी के जन्मदिन पर दिया ऐसा उपहार, 5 साल तक करना पड़ा था इंतजार

    अब इसके चलते सलमान खान ईद 2020 पर कौन सी फिल्म लेकर आते हैं अब सबके मन में इस बात को लेकर प्रश्न हैl

    फोटो क्रेडिट - haya_sekh instagram