Move to Jagran APP

Kriti Sanon की 'Mimi' से पहले सरोगेसी पर आ चुकी हैं ये बॉलीवुड फिल्में, इन एक्ट्रेस ने निभाए लीड रोल

कृति सेनन अपने दर्शकों के लिए जल्द ही सरोगेसी की कहानी मिमी लेकर आ रही हैं। इससे पहले भी बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जो सरोगेसी पर आधारित हैं।

By Ifat QureshiEdited By: Published: Fri, 30 Aug 2019 05:41 PM (IST)Updated: Fri, 30 Aug 2019 05:41 PM (IST)
Kriti Sanon की 'Mimi' से पहले सरोगेसी पर आ चुकी हैं ये बॉलीवुड फिल्में, इन एक्ट्रेस ने निभाए लीड रोल
Kriti Sanon की 'Mimi' से पहले सरोगेसी पर आ चुकी हैं ये बॉलीवुड फिल्में, इन एक्ट्रेस ने निभाए लीड रोल

 नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में अपनी फिल्म मिमी का फर्स्ट लुक शेयर किया है। ये फिल्म् सरोगेसी पर आधारित एक मराठी फिल्म की रीमेक होने वाली है। फिल्म मिमी से भी पहले बॉलीवुड में अब कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जो सरोगेसी की कहानी दर्शाती हैं।

loksabha election banner

जासमीन 2018 - बॉलीवुड के फैमस प्रोड्यूसर श्री नारायण सिंह ने 2018 में फिल्म जासमीन की घोषणा की थी, इस फिल्म में एश्वर्या राय सेरोगेट मदर का किरदार निभाने वालीं थीं लेकिन किसी कारण इस फिल्म का काम बीच में ही रोक दिया गया, और ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।

फिलहाल 2002- तब्बू और सुष्मिता सेन स्टाररा फिल्म फिलहाल में तब्बू ने रेवा नाम की एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाया था, जिन्हे बच्चे का सुख प्राप्त नहीं हो पाता है। इस दौरा सुष्मिता उर्फ सिया सेरोगेसी से उनकी सूनी गोद भरती हैं।

चोरी चोरी चुपके चुपके 2001- सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा स्टारर इस फिल्म ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने सेरोगेट मदर का किरदार अदा किया था।

दूसरी दुल्हन 1983- फिल्म दूसरी दुल्हन एक शादीशुदा जोड़ें विक्टर बनर्जी और शर्मिला टैगोर की कहानी है। बच्चा ना हो पाने की स्थिती में ये जोड़ी अपने घर एक बाजारू महिला को ले आते हैं। जो इन्हे सेरोगेट मदर बनकर बच्चा देती हैं। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट हॉलीवुड फिल्म बैबी मेकर से लिया गया है।

आपको बताते चलें कि फिल्म 'मिमी' 2010 में आई फिल्म 'मला आई व्याहचय' की हिंदी डबिंग होने वाली है। इस मराठी फिल्म को समृध्दी पोरे ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म की कहानी सरोगेसी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया था कि एक विदेशी महिला सेरोगेट मदर की तलाश में भारत आती हैं। लेकिन वे इस बात को जानकर दुखी हो जाती हैं कि उनका बच्चा विकलांग पैदा हुआ है।

 यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal के बताई पूरी सच्चाई, Karan Johar की पार्टी में उस रात क्या-क्या हुआ

 

View this post on Instagram

Life is a journey filled with unexpected miracles. Get ready for a journey like never before, #Mimi !! This one’s gonna be so special.. 🦋🦋 #DineshVijan @laxman.utekar #PankajTripathi @MaddockFilms @officialjiocinema

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

फिल्म मिमी को लक्ष्मण उतेकर डायरेक्ट कर रहे हैं। लक्ष्मण इससे पहले 'लुका छिपी', 'डियर जिंदगी' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी हिट फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। इस फिल्म में कृति सेनन के अलावा एक्टर पंकज त्रिपाठी भी मुख्य किरदार निभाते नज़र आने वाले हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति हाल ही में फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में दिखीं थीं। जल्द ही वे फरहाद सामजी की फिल्म 'हाउसफुल 4' और आशुतोष ग्वारिकर की फिल्म 'पानीपत' में नज़र आने वाली हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.