Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्पल कलर की बिकिनी में Avneet Kaur ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, समंदर की लहरों का आनंद लेती आईं नजर

    Updated: Sat, 24 May 2025 09:53 PM (IST)

    अवनीत कौर एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्हें चंद्र नंदिनी में चारुमती और अलादीन - नाम तो सुना होगा में राजकुमारी यास्मीन के अपने रोल के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी दिलकश तस्वीरों से फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बिकिनी वीडियो शेयर की है।

    Hero Image
    अवनीत कौर की फोटो हुई वायरल (क्रेडिट -इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री अवनीत कौर पिछले दिनों विराट कोहली की वजह से काफी ज्यादा लाइमलाइट में थीं। एक ही दिन में एक्ट्रेस के इंस्टा पर अचानक से 2 मिलियन फॉलोवर्स बढ़ गए थे। दरअसल विराट ने गलती से एक्ट्रेस की एक फोटो लाइक कर दी थी जिसे उन्होने इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम ग्लिच बताया था। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फॉलोवर्स की भारी भीड़ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस को देख दीवाने हुए फैंस

    अवनीत सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी झलकियां दिखाती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटो से सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है। अवनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बीचसाइड वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बेफिक्र, वेकेशन वाइब्स बिखेर रही हैं। पर्पल बिकिनी में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

    यह भी पढ़ें: हो गया कंफर्म! Mission Impossible The Final Reckoning में Tom Cruise के साथ नजर आएंगी Avneet Kaur

    View this post on Instagram

    A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

    एक्ट्रेस ने बिकिनी में शेयर किया वीडियो

    इंस्टाग्राम पर अवनीत ने एक रील शेयर की,जिसमें वह स्टाइलिश पर्पल बिकिनी में बीच किनारे दौड़ती नजर आ रही हैं। उनके बीच लुक में वो बिकिनी टॉप और बॉटम को में नजर आ रही हैं। क्राप टाप के साथ उन्होंने चीता-प्रिंट सारोंग पहना हुआ है। अभिनेत्री ने सूरज, लहरों और हवा का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "हैप्पी प्लेस"।

    फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

    फैंस कमेंट सेक्शन में दिल और आग वाले इमोजी की बाढ़ ला दी है। एक यूजर ने लिखा,"बहुत खूबसूरत लग रही हो," वहीं दूसरे ने लिखा, "क्यूटनेस ओवरलोड।" तीसरे ने कमेंट किया- आपकी स्माइल बहुत प्यारी है। कुछ दिन पहले, अवनीत कौर लंदन में मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग के प्रीमियर में शामिल हुईं थीं। उन्होंने प्रीमियर से MI 8 स्टार टॉम क्रूज के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। एक वीडियो में उन्हें हॉलीवुड सुपरस्टार से तारीफ़ भी मिली थी।

    यह भी पढ़ें: 'मुझे बेच ना दें...' Yash Raj Films के साथ काम करने में इस वजह से डरते थे सिद्धार्थ निगम, एक्टर ने किया खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner