Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलवार-सूट में Athiya Shetty की खूबसूरती पर दिल हार बैठे KL Rahul, बोले- 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव'

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 03:22 PM (IST)

    Athiya Shetty Latest Photos बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी न सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेडिशनल फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह सलवार-सूट पह ...और पढ़ें

    Hero Image
    अथिया शेट्टी की तस्वीरों पर केएल राहुल ने किया मजेदार कमेंट (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के साथ इसी साल धूमधाम से शादी की थी। दोनों ग्लैमर वर्ल्ड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। उनकी केमिस्ट्री भी लाजवाब है। हाल ही में, केएल राहुल ने अपनी बीवी अथिया की तारीफ करत हुए सोशल मीडिया पर एक कमेंट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेडिशनल लुक में किलर लगीं अथिया शेट्टी

    दरअसल, अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। एथनिक लुक में अथिया बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की लाडली ने ग्रीन कलर क पलाजो सेट को सी ग्रीन कलर के दुपट्टे से स्टाइल किया। एमराल्ड ज्वेलरी और बालों में गजरा लगाए अथिया कातिल अदाओं से गदर मचा रही हैं। 

    Athiya Shetty

    यह भी पढ़ें- Suniel Shetty ने फोटो शेयर कर दामाद KL Rahul पर लुटाया प्यार, बेटी Athiya Shetty ने दिया ऐसा रिएक्शन

    केएल राहुल ने किया मजेदार कमेंट

    अथिया शेट्टी की इन खूबसूरत तस्वीरों पर सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि उनके पति केएल राहुल भी फिदा हो गए हैं। केएल राहुल ने ट्रेंड फॉलो करते हुए मजेदार अंदाज में अपनी पत्नी अथिया की तारीफों के पुल बांधे हैं। कमेंट में केएल राहुल ने लिखा, "बहुत खूबसूरत... बहुत एलिगेंट... जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव (So beautiful… So elegant… just looking like a woaw!!)।" राहुल के इस मजेदार कमेंट पर अथिया ने रिएक्ट करते हुए कहा, "राहुल, मैं तुम्हें सुन सकती हूं।"

    केएल राहुल और अथिया शेट्टी की लव स्टोरी

    साल 2019 में राहुल और अथिया एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। फिर दोनों अच्छे दोस्त बन गए। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। डेटिंग के दौरान कई बार अथिया अपने हैंडसम हसबैड राहुल के लिए क्रिकेट स्टेडियम में चीयर अप करती नजर आईं। इसी साल जनवरी में अथिया और राहुल ने शादी कर ली थी। दोनों बी-टाउन के फेवरेट कपल हैं। उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है।

    फिलहाल, इन दिनों केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बिजी हैं। वहीं, अथिया मॉडलिंग के जरिए कहर ढहा रही हैं। 

    यह भी पढ़ें- Suniel Shetty ने दामाद केएल राहुल को दी खास सलाह, कहा- 'इतने अच्छे भी मत बनो कि लोग तुम्हारी कद्र ना करें'