Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karan Deol Baraat: भतीजे की बरात में सनी देओल और बॉबी देओल संग जमकर नाचे चाचा अभय देओल, सड़क पर किया भांगड़ा

    Abhay Deol Dances With Cousin Sunny Deol करण देओल की वेडिंग फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए है। अब अभय देओल ने बरात की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। जिसमें एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल संग डांस कर रहे हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 19 Jun 2023 04:59 PM (IST)
    Hero Image
    Abhay Deol Dances With Cousin Sunny Deol, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Abhay Deol Dances With Cousin Sunny Deol: सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। देओल फैमिली न्यूली वेड कपल को शादी की शुभकामनाएं दे रहा है। वहीं, अब एक्टर अभय देओल ने भी भतीजे की बरात से फोटो शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण देओल ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग शादी की। वेडिंग फंक्शन के बाद रविवार को दोनों का मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ। जहां, बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स पहुंचे।

    सनी और बॉबी के साथ अभय ने किया डांस

    वहीं, अब करण देओल के चाचा अभय देओल ने शादी की सबसे खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। एक्टर ने करण देओल के बरात का नजारा दिखाया है। तस्वीर में अभय कजिन सनी देओल और बॉबी देओल संग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पीछे उनकी बहन रितु अटवाल भी दिख रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol)

    शादी की सबसे खूबसूरत फोटो

    अभय देओल ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि ये उनका सबसे पसंदीदा पल है। एक्टर ने कहा, "शादी से कैप्चर किया गया मेरा सबसे फेवरेट मोमेंट। मैं अपने भाइयों सनी देओल, बॉबी देओल और बहन रितु के साथ डांस करता हुआ। किसी फिल्म की तस्वीर जैसा लग रहा है।"

    सनी पाजी ने मचाया गदर

    करण देओल और द्रिशा आचार्य की रिसेप्शन पार्टी से कई सारे वीडियो वायरल हो रह हैं। एक वीडियो में सनी देओल बेटे संग गदर के गाने गड्डी लेके निकला पर जमकर डांस करते हुए नजर आए और उनके साथ रणवीर सिंह भी थिरकते हुए दिखाई दिए।

    View this post on Instagram

    A post shared by @varindertchawla

    रणवीर सिंह ने भी की मस्ती

    वीडियो में सनी देओल और करण देओल के साथ रणवीर सिंह भी मस्त होकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, स्टेज पर सोनू निगम गाना गा रहे हैं। सनी और करण डांस कर ही रहे होते हैं कि इस बीच रणवीर, सोनू निगम से माइक ले लेते हैं और खुद ही गाने लगते हैं।