Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes Film Festival 2019: पति Ranveer Singh के नक्शे कदम पर चली Deepika Padukone, देखें तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 20 May 2019 10:38 AM (IST)

    Ranveer Singh के अंदाज में लाइम ग्रीन कलर का ड्रेस पहनकर दीपिका पादुकोण बहुत ही खूबसूरत लग रही थीl Giambattista Valli द्वारा बनाई गई ड्रेस का परिधान कर वाक कियाl

    Cannes Film Festival 2019: पति Ranveer Singh के नक्शे कदम पर चली Deepika Padukone, देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएनl फ़्रांस में चल रहे Cannes Film Festival 2019 में फिल्म अभिनेत्री Deepika Padukone ड्रेसिंग सेन्स के मामले में उनके पति Ranveer Singh के नक्शे कदम पर चलती नजर आईl उन्होंने Giambattista Valli द्वारा बनाई गई ड्रेस का परिधान कर Cannes Film Festival 2019 रेड कारपेट पर वाल्क कियाl Ranveer Singh के अंदाज में लाइम ग्रीन कलर का ड्रेस पहनकर Deepika Padukone बहुत ही खूबसूरत लग रही थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह से ही इसकी प्रेरणा ली हैl इसके पीछे कारण यह है कि रणवीर सिंह भी इसी अंदाज में कपड़े पहनते हैl इन दिनों फ्रांस में चल रहे Cannes Film Festival 2019 दीपिका पादुकोण पहुंची हुई हैl दीपिका पादुकोण ने ऐसा कर सभी को चौंका दिया है लाइम ग्रीन के इस ड्रेस के अलावा उन्होंने सिर पर पिंक कलर का हेड बैंड भी पहन रखा हैl जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #Cannes2019

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

    गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण फोटो न उनके सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी साझा किये है और लिखा है,’मैं लाइन ग्रीन जीवन जी रही हूंl’ गौरतलब है कि हाल ही में दीपिका पादुकोण ब्लैक और क्रीम कलर की एक और ड्रेस पहनकर Cannes Film Festival 2019 में वाक कर चुकी हैl जिसमें भी वह गजब की खूबसूरत लग रही थीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Cannes-17th May,2019. #Cannes2019

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

    दीपिका पादुकोण जल्द फिल्म छपाक में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा विक्रांत मेस्सी की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया हैl यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैl जोकि एक एसिड अटैक विक्टिम सर्वाइवर की भूमिका निभा रही हैंl इस फिल्म में काम कर Deepika Padukone समाज में एसिड अटैक हमले में प्रभावित हुई महिलाओं के जीवन के संघर्ष को दर्शायेंगीl

    यह भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2019: Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas के लिए लिखी यह Cute बात, देखिये तस्वीरें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप