Cannes Film Festival 2019 Day 2: Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas के लिए लिखी यह Cute बात, देखिये तस्वीरें
Priyanka Chopra और Nick Jonas Cannes शहर घूमने के लिए साथ निकले थेl प्रियंका चोपड़ा इस मौके पर बहुत ही खूबसूरत लग रही थीl ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनlइन दिनों फ़्रांस के कान्स शहर में Cannes Film Festival 2019 अपने पूरे चरम पर हैl इस मौके पर Priyanka Chopra और Nick Jonas भी इस फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे हैl साथ ही दोनों शहर घुमने भी निकले हैl इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने इन दोनों की कई तस्वीरें सोशल मिडिया पर साझा की है और पति Nick Jonas के बारे में लिखा है,’मेरी खुशी तुम से शुरू होती हैl’ फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पति Nick Jonas के साथ Cannes Film Festival 2019में पहुंची हुई हैंl.jpg)
वह इस फेस्टिवल के रेड कारपेट पर चलने के अलावा Priyanka Chopra के साथ अपनी तस्वीरों के लिए भी चर्चा में बने हुए हैंlशुक्रवार को Priyanka Chopra और Nick Jonas ने उनके प्रोफाइल पर कई फोटो साझा किये हैl इसके बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास इस शहर को घूमने के लिए साथ निकले थेl प्रियंका चोपड़ा इस मौके पर साधारण लेकिन इस खूबसूरत ड्रेस में बहुत ही ग्लैमरस लग रही थीl
View this post on Instagram
साथ ही उन्होंने रंग को मैच करने के लिए वाइट कलर का हैट भी पहन रखा थाl जिसकी वजह से वह बहुत अच्छी लग रही थीl वहीं निक जोनास में क्लासिक व्हाइट सूट पहन रखा था और उन्होंने एक सिल्वर रंग का चश्मा लगा रखा थाl इसी मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने एक इन्स्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि उनकी खुशहाली निक जोनास से शुरू होती हैl
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार Cannes Film Festival 2019 के रेड कारपेट पर वाक किया हैl गौरतलब है कि इसके पहले प्रियंका चोपड़ा Met Gala Events पर वाक करते नजर आई थीl तब उनके उस लुक के लिए भारत में काफी बवाल भी हुआ थाl जिसके चलते सभी की नजरें प्रियंका चोपड़ा के Cannes Film Festival 2019 के लुक पर लगी हुई थी लेकिन सभी को उन्होंने उनके ड्रेसिंग सेंस चौका दिया हैl
प्रियंका चोपड़ा जल्द फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर की अहम भूमिका होगीl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।