Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharti Jaffery Passed Away: अशोक कुमार की बेटी भारती जाफरी का हुआ निधन, नंदिता दास ने जताया दुख

    Bharti Jaffery Passed Away अशोक कुमार की बेटी भारती जाफरी का निधन हो गया हैl वह लंबी बीमारी से पीड़ित थीl वह फिल्म एक्ट्रेस भी थीl उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया थाl उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में गम का माहौल हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    Bharti Jaffery Passed Away: भारती जाफरी का निधन हो गया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Bharti Jaffery Passed Away: दिवंगत अभिनेता अशोक कुमार की बेटी भारती जाफरी का मंगलवार को लंबी बीमारी से निधन हो गया हैl नंदिता दास ने इस बात की जानकारी देते हुए उनकी एक याद भी साझा की हैl उन्होंने यह भी कहा कि वह भारती जाफरी को बहुत मिस करेंगीl भारती जाफरी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को झटका भी लगा हैl वह एक अच्छी एक्ट्रेस भी थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan जिम के बाहर क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में की गई स्पॉट, ट्रोल ने कहा, 'आज ड्रिंक करना भूल गई'

    नंदिता दास ने कहा, 'भारती जाफरी बहुत ही जिंदादिल महिला थी'

    नंदिता दास ने ई टाइम्स से कहा, 'भारती जाफरी बहुत ही जिंदादिल महिला थीl उनका जाना मेरे लिए दुख की बात हैl अनुराधा पटेल और कंवलजीत सिंह मेरे परिवार और मित्र के समान हैंl भारती जी ने हमें बहुत प्यार किया हैl वह मुझे हमेशा मेरे जन्मदिन पर बधाई देती थी और मेरे लिए अपनी यात्रा से कुछ उपहार लेकर आती थीl मैं उन्हें बहुत मिस करूंगीl वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली एक्ट्रेस भी थीl'

    यह भी पढ़ें: Neha Sharma Bold Photos: नेहा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की लेटेस्ट बोल्ड फोटो, फैंस ने कहा, 'रसभरी'

    भारती जाफरी ने हजार चौरासी की मां जैसी फिल्मों में काम किया है

    भारती जाफरी ने हजार चौरासी की मां, सांस और दमन अ विक्टिम ऑफ मैरिटल वायलेंस जैसी फिल्मों में काम किया हैl उन्होंने हमीद जाफरी से शादी की जो कि सईद जाफरी के भाई हैंl अनुराधा पटेल उनकी बेटी है और रूपा वर्मा, प्रीति गांगुली, अरूप गांगुली उनकी बहनें हैंl भारती जाफरी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर हैl वहीं उनके जाने से उनके परिवार में भी मातम छा गया हैl

    अशोक कुमार ने कई फिल्मों में काम किया था

    अशोक कुमार फिल्म अभिनेता थेl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया थाl उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार करती थीl अशोक कुमार सदाबहार अभिनेता कहलाते हैंl उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में ना सिर्फ काम किया बल्कि उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया हैl अशोक कुमार अपनी बेटी भारती जाफरी से बहुत प्यार करते थेl