Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neha Sharma Bold Photos: नेहा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की लेटेस्ट बोल्ड फोटो, फैंस ने कहा, 'रसभरी'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 05:20 PM (IST)

    Neha Sharma Bold Photos थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे गाने में नजर आनेवाली नेहा शर्मा ने लेटेस्ट बोल्ड फोटो शेयर की हैl इसमें उन्हें हॉट अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता हैl वह काफी बोल्ड पोज दे रहीं हैl

    Hero Image
    Neha Sharma Bold Photos: नेहा शर्मा फोटो में काफी हॉट लग रहीं हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Neha Sharma Bold Photos: नेहा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें हॉट पोज देते हुए देखा जा सकता हैl तस्वीरों में उन्होंने ब्लैक कलर की बिकिनी पहन रखी है और वह काफी हॉट लग रही हैंl उनके बाल खुले हुए हैं और वह एक ग्लास के पीछे खड़े होकर फोटोशूट करा रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा शर्मा कैमरे की ओर बोल्ड अंदाज में देखती हुई नजर आ रही हैं

    वहीं नेहा शर्मा कैमरे की ओर काफी बोल्ड अंदाज में देखती हुई नजर आ रही हैंl उन्होंने दो दिल की इमोजी शेयर की हैl इसमें एक काला और एक सफेद हैl नेहा शर्मा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 2 घंटे में 215000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं इस पर 1100 सौ से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl एक फैन ने लिखा है, 'रसभरीl' वहीं एक ने लिखा है, 'खूबसूरतl' एक ने लिखा है, 'यार तुम साड़ी में ही अच्छी लगती होl' एक में लिखा है, 'आपकी खूबसूरती को शब्दों में बयां नहीं कर सकतेl' एक ने लिखा है, 'ब्यूटीफुलl'

    यह भी पढ़ें: Urfi Javed का लेटेस्ट लुक देख चकराए फैंस, ट्रोल ने कहा- पेन की इंक पीकर आई है

    नेहा शर्मा कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं

    नेहा शर्मा कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और वह हाल ही में आयुष शर्मा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीl गाने के बोल पहली पहली बारिश हैl नेहा शर्मा थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे गाने से काफी लोकप्रिय हुई हैl इस गाने में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की अहम भूमिका हैl दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई हैl इस गाने को सोशल मीडिया करोड़ों में व्यूज भी मिले हैंl

    यह भी पढ़ें: Krystle Dsouza Bold Video: क्रिस्टल डिसूजा को बिकिनी में हॉट पोज देते देख फैंस ने कहा- यही स्वर्ग है

    नेहा शर्मा के जिम में कड़ी मेहनत करती है

    नेहा शर्मा के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 48 लाख फॉलोअर्स हैl वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती हैl इसे लेकर फैंस भी काफी खुश रहते हैl वह जिम में कड़ी मेहनत करती है और उन्हें हाल ही में अपनी बहन के साथ स्पॉट किया गया थाl