Move to Jagran APP

Aryan Khan Drug Case: एनसीबी ने जानें क्यों किया दावा, उनकी कार्रवाई निष्पक्ष और स्पष्ट!

Aryan Khan Drug Case एनसीबी का कहना है कि उनकी संस्था पर लगाए गए आरोप आधारहीन है और यह संस्था को बदनाम करने और एनसीबी द्वारा लिए गए कानूनी एक्शन की दिशा भूल करने का प्रयास हैl आर्यन खान को 7 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर कोर्ट ने भेजा हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 06 Oct 2021 08:36 PM (IST)Updated: Thu, 07 Oct 2021 08:07 AM (IST)
एनसीबी ने कहा कि उनके द्वारा की गई कार्रवाई कानूनी तौर पर स्पष्ट और बिना किसी पक्षपात के होती हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्रूज पर चल रही पार्टी पर रेड मारी हैl अब एनसीबी ने इसपर स्पष्टीकरण दिया हैl

loksabha election banner

एनसीबी का कहना है कि उनकी संस्था पर लगाए गए आरोप आधारहीन है और यह संस्था को बदनाम करने और एनसीबी द्वारा लिए गए कानूनी एक्शन की दिशा भूल करने का प्रयास हैl एनसीबी ने यह भी कहा कि उनके द्वारा की गई कार्रवाई हमेशा कानूनी तौर पर स्पष्ट और बिना किसी पक्षपात के होती हैl यह बयान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने जारी किया हैl

ज्ञानेश्वर सिंह ने आगे कहा, 'हमें सूचना मिली थीl इसके बाद एनसीबी मुंबई ने इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल, ग्रीन गेट मुंबई और क्रूज शिप पर छापा मारा और 8 लोगों को गिरफ्तार कियाl इनमें विक्रांत चोकर, अश्मित सिंह चड्ढा, अरबाज मर्चेंट, आर्यन खान, मोहक जसवाल, मुनमुन धमीजा और नूपुर सतीजा शामिल हैl इनके पास से कोकीन, चरस, और एमडीएमए बरामद किया गयाl इतना ही नहीं ₹133000 नगद भी पाए गएl हमने शुरुआती जांच में मोहक जसवाल से पूछताछ पर जोगेश्वरी में भी रेट की और हमें अब्दुल कादिर शेख नामक एक व्यक्ति को पकड़ा हैl इसके पास से एस्टेटसी नामक ड्रग्स बरामद की गई हैl अश्मित सिंह चड्ढा से पूछताछ के बाद गोरेगांव, मुंबई में एनसीबी की टीम ने छापेमारी की और एक व्यक्ति के पास से चरस बरामद किया हैl इसके बाद लगातार की गई कार्रवाई में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

गौरतलब है कि शाह रुख खान के बेटे आर्यन का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद से यह मामला तूल पकड़ने लगाl शाह रुख खान के बेटे को एनडीपीएस कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेजा है। इसके पहले कोर्ट ने आर्यन खान को एक दिन के रिमांड पर भेजा थाl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.