राजधानी दिल्ली में टैक्स फ्री हुई Tanvi The Great, सीएम रेखा गुप्ता ने किया एलान
Tanvi The Great Tax Free दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की लेटेस्ट फिल्म तन्वी द ग्रेट इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। इस मूवी ने अपनी बेहतरीन कहानी से हर ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 18 जुलाई को फिल्म तन्वी द ग्रेट को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की सुनामी के आगे तन्वी द ग्रेट कमर्शियल तौर पर बेशक कहीं खोकर रह गई है, लेकिन कहानी के दम पर इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। अनुपम खेर और शुभांगी दत्ता स्टारर इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
अब इसका नाम टैक्स फ्री को लेकर चर्चा में बना हुआ है। फिलहाल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में तन्वी द ग्रेट के टैक्स फ्री होनी की घोषणा की है।
दिल्ली में टैक्स फ्री तन्वी द ग्रेट
राजधानी दिल्ली में तन्वी द ग्रेट को टैक्स फ्री करने की जानकारी सीएम रेखा गुप्ता ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक ट्वीट कर दी है। जिसमें एक फोटो में उनके साथ अनुपम खेर और शुभांगी दत्ता भी दिखाई दे रही हैं। इस ट्वीट उन्होंने लिखा है-
.jpg)
यह भी पढ़ें- देश के इस राज्य में टैक्स फ्री हुई अनुपम खेर की 'Tanvi The Great', CM ने कहा- पूरे परिवार के साथ देखने जाएं
ये बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि तन्वी द ग्रेट फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री किया जा रहा है। ये फिल्म एक युवा लड़की की प्रेरणादायक कहानी है। जो तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने के लिए हर संभव कोशिश करती है। वाकई तन्वी की कहानी काफी इमोशनल और प्रेरणादायक है। हम इस तरह की फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, जो राष्ट्र सेवा और देशभक्ति की भावनाओं को जगाती हैं। हमारी तरफ से पूरी फिल्म टीम को खूब सारी शुभकामनाएं।
I am pleased to share that the Delhi Government has declared the film 'Tanvi the Great' tax-free in the state.
With an impactful narrative of inclusion, the film is an inspiring story of a young, ‘special’ girl-Tanvi, who is determined to achieve her dreams against all odds.… pic.twitter.com/sQNb6GpCrO
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) July 23, 2025
इस तरह से दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं और टैक्स फ्री करने का एलान किया है।
इस राज्य में भी हुई टैक्स फ्री
देश की राजधानी से पहले तन्वी द ग्रेट को मध्य प्रदेश राज्य में भी टैक्स फ्री किया जा चुका है। जिसकी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी थी। इतना ही नहीं उन्होंने अनुपम खेर की इस लेटेस्ट फिल्म की काफी तारीफ की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।