Amrish Puri की बेटी को देखा है? ब्यूटी में हीरोइनों को देती हैं मात, इस फील्ड में 'मोगेंबो' का नाम कर रहीं रोशन
बॉलीवुड के सबसे बड़े खलनायकों में शुमार अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने फिल्मी दुनिया पर अपना सिक्का चलाया। मगर उनके बच्चे अपने पिता के नक्शेकदम पर नहीं चले। अमरीश पुरी की बेटी खूबसूरती में हीरोइनों को भी फेल करती हैं लेकिन बावजूद इसके उन्होंने शोबिज से खुद को दूर रखा है। एक्टर की बेटी की खूबसूरती देख आप उनके कायल हो जाएंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी हिंदी सिनेमा में अपनी खलनायिकी के लिए जाने जाते थे। मिस्टर इंडिया में मोगेंबो, तहलका में जनरल डोंग और करण-अर्जुन में ठाकर दुर्जन सिंह समेत कई फिल्मों में अमरीश ने अपनी भूमिका से दर्शकों का दिल जीता है। उनके सभी किरदार आइकॉनिक रहे हैं।
450 से ऊपर फिल्में करने वाले अमरीश पुरी ने सिर्फ भारतीय सिनेमा ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। वह हिट फ्रेंचाइजी इंडिया जोन्स एंड द टेंपल ऑफ डूम (1984) में खलनायक मोला राम के रूप में नजर आए थे। खैर, अमरीश ने भले ही सिनेमा में पांच दशक तक राज किया हो, लेकिन उनके बच्चे शोबिज से गायब रहते हैं।
खूबसूरती में किसी से कम नहीं नम्रता पुरी
अक्सर देखा जाता है कि अभिनेता-अभिनेत्रियों के बच्चे फिल्मों में अपना करियर बनाते हैं। मगर अमरीश पुरी के बच्चों ने ऐसा नहीं किया। ना ही उनके बेटे राजीव ने फिल्मों में दिलचस्पी दिखाई और ना ही उनकी लाडली नम्रता ने। मगर शायद ही आपको पता हो कि भले ही नम्रता फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह खूबसूरती में हीरोइनों को भी मात देती हैं।
Amrish Puri Daughter Namrata Puri - Instagram
इतना पढ़ी-लिखी हैं नम्रता
अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पुरी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और अब वह फैशन की दुनिया में एक्टिव हैं। वह एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं जो फेमेला (Femella) नाम से एक क्लोदिंग ब्रांड चलाती हैं। यूं तो नम्रता ने अपनी पर्सनल इंस्टाग्राम आईडी को प्राइवेट रखा है, लेकिन वह अपने प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के खलनायक की बेटी खूबसूरती में माशाल्लाह, Bold लुक से लगाती हैं आग, इस फील्ड में छाप रहीं नोट
Amrish Puri Daughter Namrata Puri - Instagram
प्राइवेट रखा है पर्सनल अकाउंट
नम्रता के पब्लिक इंस्टाग्राम पर 12.3 हजार फॉलोअर्स हैं, जबकि उनके प्राइवेट अकाउंट को सिर्फ 410 लोग ही फॉलो करते हैं। नम्रता खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं। वह अपनी फोटोज अक्सर नम्रता पुरी बी स्पोक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करती रहती हैं।
View this post on Instagram
मालूम हो कि अमरीश पुरी का 12 जनवरी 2005 को निधन हो गया था। वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ऐतराज उनकी आखिरी फिल्म थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।