Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Konkona Sen Sharma को डेट कर रहे हैं अमोल पाराशर? Gram Chikitsalay एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:33 PM (IST)

    Konkona Sen Sharma-Amol Parashar कोंकणा सेन शर्मा और अमोल पाराशर के रिश्ते की अफवाहें काफी समय से उड़ रही हैं। मई में अमोल पाराशर की आखिरी वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय की स्क्रीनिंग पर पहली बार एक साथ नजर आने के बाद दोनों की डेटिंग की अफवाहों ने खूब जोर पकड़ा।

    Hero Image
    क्या कोंकणा को डेट कर रहे हैं अमोल

    एंटरेटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई वेब सीरीज में अपने काम के लिए मशहूर अमोल पाराशर ने हाल ही में बॉलीवुड ए्क्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के साथ अपने डेटिंग रुमर्स पर चुप्पी तोड़ी। दरअसल दोनों को पाराशर की सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' की स्क्रीनिंग पर साथ देखा गया था और तब से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब खुद अमोल ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमोल ने कोंकणा संग डेटिंग रुमर्स पर तोड़ी चुप्पी

    हाल ही में हुई एक बातचीत में अमोल पाराशर ने अपनी पर्सनल लाइफ पर चर्चा नहीं करने की अपनी इच्छा पर चुप्पी तोड़ी और उन्होंने कोंकणा सेन शर्मा के साथ लगातार चल रही लिंक-अप की अफवाहों पर बात की। उन्होंने ईटाइम्स से कहा, 'आज, मैं जवाब नहीं देना चाहता। लेकिन अगर मैं एक हफ्ते में अपना विचार बदल दूं तो मुझसे नफरत मत करना। लोगों ने इसे ऑफिशियल बना दिया है, मेरा परिवार वहां था, मेरे दोस्त वहां थे, मेरे सबसे करीबी लोग वहां थे और मैंने उन सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। लेकिन मुझे लगता है कि यह मीडिया के लिए सबसे ज्यादा फैलने वाली बात थी। इसलिए, यह फैल गई। इसके बारे में कोई फीलिंग्स नहीं है'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- कौन हैं 'Gram Chikitsalay' के डॉ. प्रभात जिन्हें डेट कर रही हैं कोंकणा सेन शर्मा, एक्स पति भी कर चुके हैं पुष्टि

    उन्होंने आगे कहा, 'मैं शिकायत नहीं कर रहा। शायद मुझे अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करने में थोड़ा वक्त लगेगा। इंडस्ट्री में कुछ लोगों ने कहा, 'अमोल, तुम अपने करियर में या अपनी शोहरत के एक खास मुकाम पर पहुंच रहे हो, जहां लोग तुम्हारी प्राइवेट लाइफ में दिलचस्पी लेने लगेंगे। तुम इससे बच नहीं सकते।' मैंने उनकी सलाह मान ली। मैं वापस गया और मैंने खुद को कम से कम इस बारे में बुरा न मानने की आदत डाली, चाहे वो कोको (कोंकणा सेन शर्मा) हो या पहले कोई और'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    पीआर ने दी थी अमोल को ये सलाह

    अमोल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यहां कोई रिश्ता नहीं भी होता तो भी बना दिया जाता है, पीआर ने मुझे इसकी सलाह भी दी थी कि कुछ चलवा देते हैं'। लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग मेरे काम के बारे में बात करें। अगर मैं कुछ व्यक्त करना चाहता हूं, तो मैं इसे अपने काम के माध्यम से करूंगा'।

    अमोल पाराशर ने बताया कि कैसे लोगों ने कोंकणा सेन शर्मा के साथ उनके लिंक-अप की अफवाहों को ऑफिशियल बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- 45 साल की Konkona Sen को फिर हुआ प्यार, रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ पहली बार दिखीं एक्ट्रेस

    comedy show banner
    comedy show banner