Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Poonam Pandey का छलका था दर्द, जाहिर की थी जिंदगी की ये बात, वायरल हुआ एक्ट्रेस का पुराना बयान

    Updated: Sat, 03 Feb 2024 09:10 AM (IST)

    Poonam Pandey चर्चित मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत को लेकर आई खबर को लेकर शुक्रवार के दिनभर सनसनी बनी रही। उनकी मौत की पुष्टि उनके इंस्टाग्राम हैंडल से की गई है। लॉक अप शो से घर-घर में फेमस हुईं पूनम पांडे का इसी शो से पुराना बयान वायरल हो रहा है। उन्होंने खुलासा किया था कि भारतीय नारी टाइप नहीं होने के लिए उन्हें क्या कुछ कहा गया।

    Hero Image
    पूनम पांडे (फाइल फोटो). फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Poonam Pandey: मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत के दावे ने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है। शुक्रवार को दिनभर इस खबर को लेकर सनसनी फैली रही।  पूनम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत का पोस्ट सामने आया, जिसने उनके हर फैन को सकते में डाल दिया। इस बीच एक्ट्रेस का एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है, जो कभी उन्होंने कंगना के शो 'लॉक अप' में कहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूनम पांडे का पुराना बयान हुआ वायरल

    पूनम पांडे की मौत की खबर उनके मैनेजर के हवाले से आई थी। इसके बाद एंटरटेनमेंट के गलियारों में ये खबर आग की तरह फैल गई। पूनम की मौत पर उनके सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने बयान दिए हैं। इस बीच कंगना (Kangana Ranaut) के शो 'लॉक अप' से उनका एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया था कि महिलाओं के द्वारा उन्हें कितना ज्यादा ट्रोल किया जाता रहा है। 

    'भारतीय नारी' नहीं होने के लिए किया जज

    पूनम पांडे ने 2022 में 'लॉक अप' शो में पार्टिसिपेट किया था। एक एपिसोड में उन्होंने को-कंटेस्टेंट सारा खान (Sara Khan) के सामने खुलासा किया था कि 'भारतीय' नारी टाइप न होने के लिए उन्हें किस तरह जज किया गया है। पूनम ने कहा था, ''मुझे ज्यादातर महिलाओं ने जज किया है, मर्दों ने नहीं। ये सब इसलिए क्योंकि मैं भारतीय नारी टाइप नहीं हूं। मैं इंडियन कल्चर के अनुसार चीजें नहीं करती हूं। मुझे एलियन की तरह ट्रीट किया जाता है। पूनम पांडे, ये नाम सुनते ही लोग अजीब तरह से रिएक्ट करने लग जाते हैं।''

    'किसी की बीवी नहीं हूं'

    एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें ये सब सुनकर बुरा लगता है क्योंकि वो किसी की बीवी या बहू नहीं हैं, लेकिन किसी की बेटी जरूर हैं। पास्ट में उन्होंने कुछ चीजें की हुई हैं, जिसके लिए उन्हें पूरी तरह से नकार दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें: Poonam Pandey की मौत के दावे पर Rahul Vaidya ने किया रिएक्ट, बोले- 'मुझे लगता है, वो मरी नहीं है'?