Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'युजी शर्मा गया...' लंदन में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए RJ Mahvash और युजवेंद्र चहल, वायरल हुआ वीडियो

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:06 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और रेडियो जॉकी आरजे महवश के रिलेशनशिप में होने की खबरें हैं। उनकी हालिया सोशल मीडिया तस्वीरें खूब चर्चा में हैं। दोनों ने लंदन से अलग-अलग तस्वीरें शेयर की है जिसका बैकग्राउंड एक जैसा है। फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों लंदन में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

    Hero Image
    आरजे महवश और युजवेंद्र चहल साथ में आए नजर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आरजे महवश और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को काफी समय से रोमांटिकली जोड़ा जा रहा है। अक्सर दोनों साथ में स्पॉट होते रहते हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी डेटिंग को ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन नेटिजन्स का मानना है कि ये रिलेशन में हैं। धनश्री वर्मा से तलाक के बाद ये रिश्ता और आगे बढ़ चुका है। फिलहाल वे एक-दूसरे को सिर्फ़ अच्छा दोस्त बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ये कपल एक बार फिर से स्पॉट हुआ है। हाल ही में, प्रशंसकों ने अनुमान लगाया कि दोनों लंदन में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों ने सेम बैकग्राउंड से फोटो शेयर की थी।

    वायरल हो रहा क्रिकेटर का वीडियो

    अब, शहर में दोनों का एक साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे यह पुष्टि होती दिख रही है कि दोनों वाकई साथ छुट्टियां मना रहे हैं। @travelshotsbyanna नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में, महवश और युजवेंद्र लंदन की सड़कों पर साथ-साथ टहलते और साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- ‘लड़कों का रंग गहरा ही…’ RJ Mahvash की वीडियो पर फिदा हुए युजवेंद्र चहल, डेटिंग की अफवाहों को मिला नया मोड़!

    View this post on Instagram

    A post shared by Anna (@travelshotsbyanna)

    महवश ने शेयर की इंस्टा स्टोरी

    इससे पहले आज, महवश ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "आखिरकार यूके में बिना नकली लहजे वाले हिंदुस्तानी चेहरे के साथ शूट हुआ। साथ ही एक अनजान लड़का युज़ी के पास आया और पूछा, 'तुम्हारा स्किनकेयर रूटीन क्या है?' युज़ी वहीं बैठकर शर्मा रहा है उससे।"

    युजवेंद्र ने कंफर्म किया था रिश्ता

    युजवेंद्र ने नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया एपिसोड में महवश के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की। चहल क्रिकेटर ऋषभ पंत और टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ नजर आए, जहां एक हल्के-फुल्के सेगमेंट ने एक अप्रत्याशित मोड़ ले लिया। कीकू शारदा ने चहल को उनकी डेटिंग की अफवाहों पर चिढ़ाते हुए पूछा, "कौन है वो लड़की?"इस पर चहल ने जवाब दिया, "इंडिया जान चुका है, 4 महीने पहले।" प्रशंसकों को लगा कि वह अप्रत्यक्ष रूप से महवश के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर रहे हैं।

    युजवेंद्र और धनश्री ने 20 मार्च को तलाक ले लिया था। इसके बाद से ही युजवेंद्र की नजदीकियां आरजे महवश की ओर बढ़ने लगीं।

    यह भी पढ़ें- 'यूजी भाई ने इसकी जिंदगी बना दी', RJ Mahvash ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब; जमकर सुनाई खरी-खोटी

    comedy show banner
    comedy show banner