Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhat का लिपस्टिक लगाना पति को नहीं पसंद, तुरंत हटाने का देते हैं ऑर्डर, लोगों ने रणबीर को बताया टॉक्सिक

    Alia Bhatt Viral Lipstick Hack Video आलिया भट्ट ने अपना एक मेकअप हैक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने लिपस्टिक रुटीन के बारे में बता रही हैं। एक्ट्रेस ने बातों- बातों में खुलासा किया वो लिपस्टिक लगाती तो हैं लेकिन तुरंत उसे साफ कर देती हैं। ऐसा वो अपने पति के ऑर्डर पर करती हैं क्योंकि रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 16 Aug 2023 10:12 AM (IST)
    Hero Image
    Alia Bhatt Image With Husband Ranbir Kapoor From Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Alia Bhatt Viral Lipstick Hack Video: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के पावर कपल्स में गिने जाते हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को क्यूट लगती है, लेकिन कई बार एक्टर पत्नी संग अपने रवैये को लेकर ट्रोल हो जाते हैं। अब एक बार फिर आलिया के लिए रणबीर के बिहेवियर ने उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट ने कुछ दिनों पहले बताया था कि अगर घर में उनकी आवाज एक लिमिट से ज्यादा ऊंची हो जाती है तो ये रणबीर कपूर को बिल्कुल पसंद नहीं आता। वहीं, अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनका लिपस्टिक लगाना रणबीर को पसंद नहीं है और वो उन्हें इसे पोछने के लिए कहते हैं, जिसके बाद एक्टर ट्रोल हो रहे हैं।

    आलिया के वीडियो ने मचाया बवाल

    ये पूरा मामला आलिया भट्ट के लेटेस्ट वीडियो शेयर करने के साथ शुरू हुआ है। एक्ट्रेस ने मेकअप हैक का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लिपस्टिक लगाने के तरीके के बारे में बता रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा कि वो ज्यादातर न्यूज शेड की लिपस्टिक लगाती हैं। इसके बाद उन्होंने एक लिपस्टिक लगाई और तुरंत उसे पोंछ दिया। आलिया भट्ट ने आगे बताया कि मैं पहले लिपस्टिक लगाती हूं और फिर इसे पोछ देती हूं, क्योंकि ये उनके पति, जो उनके ब्वॉयफ्रेंड भी रह चुके है, को बिल्कुल पसंद नहीं है। उनके पति लिपस्टिक को पोछने के लिए कहते हैं, क्योंकि उन्हें आलिया के नेचुरल लिप्स ज्यादा पसंद है।

    View this post on Instagram

    A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

    रणबीर को लोगों ने बताया टॉक्सिक  

    आलिया भट्ट के इस वीडियो के सामने आते ही रणबीर कपूर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। नेटिजन्स ने उन्हें टॉक्सिक हसबैंड बताया और आलिया को उनसे दूर भागने की सलाह दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "मैं जितनी बार रणबीर कपूर के बारे में सुनती हूं, आलिया के लिए उतना ही डर लगता है। अगर आपका पति या ब्वॉयफ्रेंड आपसे लिपस्टिक पोछने के लिए कहता है तो ये सबसे बड़ा साइन है कि आपको उससे दूर भागने की जरूरत है। इसमें कुछ भी क्यूट या फनी नहीं है। यकीन नहीं होता की देश की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेस इससे गुजर रही हैं।"

    आलिया के लिए परेशान हुए लोग

    एक अन्य यूजर ने कहा, "आलिया अपनी पलके झपकाओं अगर तुम मुसीबत में हो तो।" एक और यूजर ने कहा, "मुझे यकीन हो रहा है कि आज की टॉप एक्ट्रेसेस अपनी महंगी लिपस्टिक सिर्फ इसलिए हटा दे रही हैं, क्योंकि उनके पति या ब्वॉयफ्रेंड इसे पोछने के लिए कह रहे हैं।"

    ट्रोल हुए रणबीर

    आलिया के बारे में बात करते हुए एक यूजर ने कहा, "वो जिस तरह से रणबीर के बारे में बताती रहती हैं उससे ऐसा लग रहा है कि वो मदद के लिए गुहार लगा रही हैं।"