Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइव परफॉर्मेंस में खिलाड़ी अंदाज में अक्षय कुमार ने मौनी रॉय को हवा में उठाया, वीडियो हो रहा है वायरल

    Akshay And Mouni Video अक्षय कुमार इन दिनों अपने द एंटरटेनर्स टूर पर है। इसी बीच अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसे मौनी रॉय ने शेयर किया है। शनिवार को अमेरिका ऑरलैंडो में इन सितारों ने लाइव परफॉर्मेंस दी।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sun, 12 Mar 2023 06:41 PM (IST)
    Hero Image
    Akshay Kumar Nora Fatehi, Akshay And Mouni Video, Akshaky Kumar Troll, Mouni Video, Akshay And Mouni Video

    नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay And Mouni Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपने 'द एंटरटेनर्स टूर' पर है। इस टूर पर अक्षय के साथ एक्ट्रेस नोरा फतेही, मौनी रॉय, सोनम बाजवा, दिशा पाटनी और अपारशक्ति खुराना उनके साथ है। सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसे मौनी रॉय ने शेयर किया है। शनिवार को अमेरिका ऑरलैंडो में इन सितारों ने लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान अक्षय कुमार ने मौनी रॉय के साथ ऐसी परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है।

    अक्षय कुमार ने मौनी रॉय को हवा में उठाया

    वीडियो में अक्षय कुमार हवा में उल्टा लटकर अपनी बाहों से मौनी रॉय को उठाते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस को अपने हाथों से पकड़ लेते और उन्हें हवा में ऊपर खींच लेते। इस वीडियो को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने खास कैप्शन लिखा- 'मंच, पागलपन, संगीत, रोशनी, शोर यह सब जादू है, मुझे यह सब पसंद है। प्यार के लिए धन्यवाद ऑरलैंडो। मेरे साथी कलाकारों को धन्यवाद जो अब सभी दोस्त बन गए हैं। मैं इस समय को हमेशा के लिए संजो कर रखूंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by mon (@imouniroy)

    ऑकलैंड में रद्द हुआ लाइव परफॉर्मेंस  

    ये कलाकार अलग-अलग शहरों में लाइव परफॉर्मेंस कर रहे हैं। इससे पहले अटलांटा में पहले शो में अक्षय और नोरा ने अपने बैक-टू-बैक डांस परफॉर्मेंस दिए थे। अब ऑकलैंड में होने वाला अक्षय और नोरा का लाइव परफॉर्मेंस नहीं होगा। दरअसल, अक्षय कुमार के 'द एंटरटेनर्स शो' का ऑकलैंड में होने वाला शो बाढ़ की चेतावनी के बाद रद्द कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें-  Neetu Kapoor को याद आए ऋषि कपूर संग पुराने दिन, एक्ट्रेस ने शेयर की खास तस्वीर

    इन तारीख पर हुआ लाइव परफॉर्मेंस

    बता दें, इस सितारों की लाइव परफॉर्मेंस 3 मार्च को अटलांटा, 8 मार्च को डालास, 11 मार्च को ऑरलैंडो और 12 मार्च को ऑकलैंड में होना था जो रद्द कर दिया गया है। 3 मार्च को पहली परफॉर्मेंस हो चुकी है।

    एक्टर की आने वाली फिल्म

    अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो वह ओएमसी 2, हेरा फेरी 3, सुरारई पुत्रु, बड़े मियां छोटे मियां और छत्रपति शिवाजी पर मराठी फिल्म में नजर आएंगे। हाल ही में सेल्फी में नजर आए थे। ये फिल्म पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई।

    यह भी पढ़ें- Oscars 2023 Live Updates: नाटू-नाटू को लेकर फैंस में उत्साह, टॉप गन मेवरिक, अवतार द वे ऑफ वाटर और द फैबलमैन के बीच कड़ा मुकाबला