Akanksha Dubey की मौत से भावुक हुई काजल राघवानी, कहा- प्यार को लेकर तुम्हारा डर सही साबित हुआ

आकांक्षा दुबे की मौत की जांच पुलिस कर रही है और फैंस को आशा है कि जल्द ही सच सामने आएगा। काजल राघवानी ने एक पोस्ट में लिखा है कि आकांक्षा दुबे को किसी बात का डर था और आज वह डर सच साबित हुआ है।