Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubhman Gill को छोड़कर इस बॉलीवुड अभिनेता के प्यार में पड़ी Sara Tendulkar? नव्या नवेली का एक्स है एक्टर

    Updated: Sat, 03 May 2025 09:07 PM (IST)

    मनोरंजन जगत में रिलेशनशिप की चर्चा जोरों पर है। अक्सर ऐसा होता है कि अभिनेता और अभिनेत्रियां एक-दूसरे से रोमांटिक रूप से जुड़ जाते हैं और फिर साथ ना जमने पर अलग भी हो जाते हैं। बीते दिनों खबर थी कि सारा तेंदुलकर का शुभमन गिल के साथ ब्रेकअप हो चुका है। अब सारा एक बॉलीवुड एक्टर को डेट कर रही हैं।

    Hero Image
    अब किसे डेट कर रही हैं सारा तेंदुलकर (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ब्रेकअप-पैचअप होने में टाइम नहीं लगता। आज कोई एक्टर आपको हैप्पी कपल की तरह नजर आएंगे अगले ही दिन पता लगता है उनका ब्रेकअप हो गया। बीते दिनों मीडिया में इस तरह की खबरें थीं कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं। फिर कुछ समय पहले खबर आई कि उनका ब्रेकअप हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव्या नवेली को कर चुके हैं डेट

    अब खबर हैं कि सारा अपने कदम बॉलीवुड की ओर बढ़ा चुकी हैं। फिल्मफेयर की रिपोर्ट की मानें तो सारा गहराईयां फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं। सिद्धांत इससे पहले कथित तौर पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के साथ रिलेशनशिप में थे।

    यह भी पढ़ें: Yuvraj Singh की बायोपिक के लिए फाइनल हुआ इस एक्टर का नाम? तस्वीर शेयर कर कहा - 'मेरा ड्रीमरोल'

    अब किसे डेट कर रही सारा तेंदुलकर?

    वहीं नव्या से ब्रेकअप होने के बाद अभिनेता अब सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। पोर्टल को एक सूत्र ने बताया कि कपल को साथ में घूमते और करीब आते हुए देखा गया।

    कपल के बीच दिखी नजदीकियां

    हालांकि सिद्धांत और सारा की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उन्हें साथ में देखने वाले सूत्र ने खुलासा किया कि उनके बीच काफी क्लोजनेस है। सूत्र ने कहा, "सिद्धांत और सारा की दोस्ती के अभी शुरुआती दिन हैं, इसलिए यह समझ में आता है कि कोई भी यह खबर बाहर नहीं आने देना चाहेगा।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi)

    सिद्धांत चतुर्वेदी ने लव लाइफ पर क्या कहा?

    पिछले साल, सिद्धांत ने अपनी लव लाइफ की असफलता पर खुलकर बात की थी। अपने एक्स लवर का नाम लिए बिना एक्टर ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में कहा,"जब मैं 18-19 साल का था, तो मैं प्यार में था। हम 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे। जब मुझे एहसास हुआ कि मैं अभिनय करना चाहता हूं और मुझे सीए करना है, और आपको जीवन में दो अलग-अलग चीजों की जरूरत है। तो यह एक बलिदान था, अगर मैं इसे एक तरह से कह सकता हूं, क्योंकि उस समय मैं शादी करने या कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं था।"

    धड़क 2 में आएंगे नजर

    वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत आने वाले समय में धड़क 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट तृप्ति डिमरी हैं। शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Triptii Dimri और सिद्धांत चतुर्वेदी की Dhadak 2 पर आया संकट, कहानी की वजह से CBFC में अटकी फिल्म