Move to Jagran APP

Salman khan संग आयुष शर्मा ने काटा केक, सामने आया बर्थडे सेलिब्रेशन का शानदार वीडियो

Aayush Sharma Birthday Video आयुष शर्मा देर रात अपने घर प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी रखी। इस पार्टी में सलमान खान समेत कई फिल्मी सितारे शामिल हुए। इसी बीच पार्टी का एक वीडियो सामन आया है जिसमे आयुष भाईजान को केक खिलाते नजर आ रहे हैं।

By Aditi YadavEdited By: Published: Wed, 26 Oct 2022 12:08 PM (IST)Updated: Wed, 26 Oct 2022 12:08 PM (IST)
Salman Khan, Aayush Sharma, Aayush Sharma birthday

 नई दिल्ली, जेएनएन। Aayush Sharma Birthday: सलमान खान (Salman Khan) के जीजा और बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर देर रात एक्टर ने अपने घर शानदार पार्टी रखी, जिसमे कई फिल्मी सितारे शामिल हुए। सोशल मीडिया पर लगातार पार्टी की तस्वीर और वीडियोज सामने आ रहे हैं। इसी बीच आयुष शर्मा का केक कटिंग वीडियो सामने आया है।

बच्चों के साथ आयुष शर्मा ने काटा केक

इस वीडियो में आयुष अपने दोनों बच्चों के साथ केक कटिंग करते नजर आ रहे हैं। एक तरह बेटा आहिल और दूसरी तरह बेटी आयत नजर आ रही है। वीडियो में देख सकते हैं सभी लोग आयुष के लिए हैप्पी बर्थडे गाते नजर आ रहे हैं। केक केट करने के बाद आयुष शर्मा सबसे पहले सलमान खान को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि आयुष शर्मा सलमान खान को कितना मानते हैं। बता दें सलमान खान ने ही आयुष को फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर के तौर पर डेब्यू करवाया था।

View this post on Instagram

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

डेंगू के बाद पहली बार नजर आए सलमान खान

बीते दिनों खबर आई थी सलमान खान को डेंगू हुआ है। हालांकि अब एक्टर बिल्कुल ठीक है। इस बीमारी से उबरने के बाद वह पहली बार जीजा की पार्टी में नजर आए। आयुष की बर्थडे पार्टी में शहनाज गिल, पलक तिवारी जैसे कई नए कलाकार भी शामिल हुए। इस पार्टी खान परिवार के लोग भी शामिल हुए थे।

आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म

लव यात्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाले और फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ से दर्शकों पर छा जाने वाले आयुष शर्मा अब जल्द एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘AS03’ में नजर आने वाले हैं। एक्टर ने भले ही कम फिल्मों में काम किया हो लेकिन अपनी शानदार एक्टिंग की छाप छोड़ी है।

यह भी पढे़ं-  Urfi Javed Legal Trouble: एक्ट्रेस के गाने ‘हाय हाय ये मजबूरी’ को लेकर दिल्ली में दर्ज हुई शिकायत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.