नई दिल्ली, जेएनएन। Aamir Khan-Kartik Dance: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमे ये दोनों सितारें एक वेडिंग फंक्शन में डांस करते और गाना गाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं आमिर खान के साथ उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी नजर आ रही हैं।
शादी फंक्शन में आमिर ने गाया गाना
आमिर खान, किरण राव और कार्तिक आर्यन भोपाल में एक शादी में शामिल हुए थे। अब सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो और फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों एक्टर स्टेज पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान इन स्टार के साथ जाने माने सिंगर जसबीर जस्सी भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं आमिर अपनी ही फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' का गाना 'आए हो मेरी जिंदगी में' को गाते नजर आ रहे हैं।
Bollywood GOAT #AamirKhan spotted singing 'aye ho mere zindagi mein' at a wedding event in Bhopal. pic.twitter.com/BxhLveW5Uy
— RAJ (@Raj_Hindustaani) January 30, 2023
कार्तिक आर्यन संग किया डांस
आमिर खान ने इस दौरान न सिर्फ गाना गाया बल्कि कार्तिक आर्यन संग डांस भी किया। इस मौके पर दोनों स्टार्स के लुक की बात करे तो, ब्लैक आउटफिट में नजर आए। वहीं दूसरे वीडियो में आमिर खान और कार्तिक आर्यन तूने मारी एंट्री पर झूमते नजर आ रहे हैं। फैंस का आमिर-कार्तिक की बॉन्डिंग और डांस काफी पसंद आ रहा है।
The GOAT of bollywood #AamirKhan and new gen sensation #KartikAaryan were having a blast at a wedding event in Bhopal pic.twitter.com/LXj7NALVzf
— RAJ (@Raj_Hindustaani) January 30, 2023
बेटी की सगाई में भी आमिर ने किया था डांस
इससे पहले आमिर खान ने अपनी बेटी आइरा की इंगेजमेंट पार्टी में 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' गाने पर डांस किया था। आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और 'सलाम वेंकी' में कैमियो करते देखा गया था। बीते दिनों खबर सामने आईं थी कि एक्टर ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया है।
Aamir Khan and Kartik Aaryan at a wedding Function in Punjab#AamirKhan #KartikAaryan pic.twitter.com/XP8swalp5D
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) January 31, 2023
यह भी पढ़ें- Karan Kundrra ने लेडी लव तेजस्वी प्रकाश को बताया 'क्वीन', शेयर की रोमांटिक तस्वीर
यह भी पढ़ें- विराट कोहली संग पीएम मोदी के गुरु के आश्रम पहुंचीं अनुष्का, रजनीकांत भी जा चुके हैं दर्शन के लिए