Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Orry ने करण जौहर के शो में बताया जब काजोल ने फोटो खिंचवाने से किया था मना, जानें पूरा मामला

    Kajol And Orry शो कॉफी विद करण सीजन 8 का नया और आखिरी एपिसोड रिलीज हो चुका है । इस बार शो में ओरहान अवात्रामणि के अलावा कुशा कपिला सुमुखी सुरेश दानिश सैत और तन्मय भट्ट जैसे सोशल मीडिया सेलेब्स शामिल हुए । इस दौरान ओरी ने काजोल संग अपनी पहली मुलाकात की एक यादगार घटना साझा की ।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Thu, 18 Jan 2024 06:42 PM (IST)
    Hero Image
    काजोल और ओरी ( Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kajol And Orry: बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) जल्द करण जौहर के फेमस शो कॉफी विद करण सीजन 8 में नजर आए। हर गुरुवार की तरह इस गुरुवार को भी करण के शो को एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, लेकिन इस बार का एपिसोड पहले सभी एपिसोड से काफी अलग रहा। बीते दिनों शो में जहां दो-दो सितारों की जोड़ी देखने को मिली थी। वहीं इस बार ऐसा नहीं हुआ इस बार करण की कॉफी पीने एक नहीं दो नहीं बल्कि 5 फेमस सेलेब्स पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 जनवरी को टेलीकास्ट हुआ एपिसोड इस सीजन का आखिरी एपिसोड  था, जिसमें  ओरहान अवात्रामणि के अलावा कुशा कपिला, सुमुखी सुरेश, दानिश सैत और तन्मय भट्ट जैसे सोशल मीडिया सेलेब्स शामिल हुए। ऐसे में सभी ने शो में खूब सारी  मस्ती की और हमेशा तरह करण ने सभी उनकी लाइफ के राज भी खुलवाए। इस बीच ओरी ने एक्ट्रेस काजोल संग अपना एक किस्सा साझा किया जो काफी वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Shruti Haasan ने ब्वॉयफ्रेंड संग कर ली सीक्रेट वेडिंग? ओरी ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा

    कैसी थी ओरी और काजोल की पहली मुलाकात

    ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) बॉलीवुड की हर पार्टी का हिस्सा बनते हैं। उन्होंने कई सेलेब्स के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज भी शेयर की है। अब करण के शो का भी हिस्सा बनें और एक्ट्रेस काजोल संग अपनी पहली मुलाकात की एक यादगार घटना साझा की और बताया कि, जब वह न्यूयॉर्क में कॉलेज में थे, तब वह सहायक शिक्षक के पद पर थे।

     जो चिल्ड्रन शुड वॉश देयर हैंड्स कॉन्फ्रेंस में एक एक्ससेससिवे वाला पद है। साल 2013 में न्यूयॉर्क में ताज पियरे में हुआ था। वह इस पर बोल रही थी और वह इस बारे में बात करती रही कि बच्चों को अपने हाथ कैसे धोने चाहिए। यह प्री-कोविड था और वह यह भाषण दे रही थी। तब मैंने उसके बॉडीगार्ड से उनके साथ फोटो लेने की गुजारिश की थी और मुझे मना कर दिया गया था।

    कॉफी विद करण 8' हुआ खत्म

    यह भी पढे़ं- Orry ने सरेआम शेयर की Palak Tiwari संग अपनी लड़ाई वाली चैट, सारा का भी नाम आया सामने

    'कॉफी विद करण सीजन 8' अब खत्म हो चुका है। यह सीजन ढेर सारे फायर के साथ काफी अच्छा रहा। इसकी शुरुआत दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने की थी। तो वहीं आखिर में ओरहान अवात्रामणि , कुशा कपिला, सुमुखी सुरेश, दानिश सैत और तन्मय भट्ट जैसे सेलेब्स नजर आए।