Move to Jagran APP

यूपी विधानसभा चुनावः घर से निकलें और लहलहा दें वोटों की फसल

विकास से दूर बुंदेलखंड के मतदाताओं ने तमाम अभावों के बावजूद राजधानी लखनऊ से कहीं अधिक मतदान करने में उत्साह दिखाया था। 2012 में ललितपुर में रिकार्ड 72.67 फीसद वोटिंग थी।

By Ashish MishraEdited By: Published: Thu, 23 Feb 2017 07:52 AM (IST)Updated: Thu, 23 Feb 2017 08:24 AM (IST)
यूपी विधानसभा चुनावः घर से निकलें और लहलहा दें वोटों की फसल
यूपी विधानसभा चुनावः घर से निकलें और लहलहा दें वोटों की फसल

लखनऊ [अजय जायसवाल]। बुंदेलखंड की सूखी धरती पर पिछले विधानसभा चुनाव में वोटों की फसल खूब लहलहाई थी। बुंदेलखंड के ललितपुर जिले के मतदाताओं ने प्रदेशभर में सर्वाधिक वोटिंग का रिकार्ड बनाया था। अपने 'नुमाइंदे को चुनने के लिए जिले की महरौली सीट के तो 79 फीसद पुरुष मतदाताओं ने वोटिंग की थी। हालांकि, इलाहाबाद उत्तर सीट के वोटर मतदान करने के मामले में फिसड्डी रहे थे। सूबे की 403 विधानसभा सीटों में से इलाहाबाद उत्तर सीट पर न्यूनतम 40.94 फीसद ही वोटिंग हुई थी।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें- UP Election 2017: 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चौथे चरण के 12 जिलों में कांग्रेसी गढ़ रायबरेली से लेकर संगम नगरी इलाहाबाद और बुंदेलखंड क्षेत्र तक की 53 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को वोट डाले जाने हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर प्रदेश भर में औसत 59.48 फीसद से कहीं अधिक 60.20 फीसद वोटिंग हुई थी। गौर करने की बात यह है कि विकास से दूर बुंदेलखंड के मतदाताओं ने तमाम अभावों के बावजूद राजधानी लखनऊ के निवासियों से कहीं अधिक मतदान करने में उत्साह दिखाया था। सूबे के 75 जिलों में बुंदेलखंड के ललितपुर में रिकार्ड 72.67 फीसद वोटिंग रही थी। खास बात यह रही कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से ललितपुर जिले की महरौली सीट पर जहां 75.13 फीसद मतदान हुआ था वहीं 78.97 फीसद पुरुष मतदाताओं ने मतदान का कीर्तिमान बनाया था। दूसरी तरफ इलाहाबाद उत्तर सीट पर सिर्फ 40.94 फीसद वोटिंग रही थी। इसमें भी महिलाओं की 39.03 फीसद ही वोटिंग थी।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017, चौथा चरण: जानिए, किस पार्टी ने कितने 'करोड़पति' उतारे मैदान में...

जहां तक 17वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव की बात है तो पहले चरण में 73 सीटों पर 64.22 फीसद, दूसरे चरण में 67 सीटों पर 65.16 फीसद तथा तीसरे चरण में 69 सीटों पर 61.16 फीसद मतदान रहा है। चौथे चरण के लिए गुरुवार को मतदान में 1.84 करोड़ से अधिक मतदाताओं को अपना दम दिखाना है। इनमें खासतौर से बुंदेलखंड के मतदाताओं से उम्मीद है कि वे पहले से कहीं अधिक उत्साह दिखाते हुए न केवल पूर्व के रिकार्ड को बल्कि तीनों चरणों से कहीं अधिक मतदान कर नया इतिहास बनाएंगे और इलाहाबाद उत्तर सीट के वोटर, मतदान में फिसड्डी रहने के कलंक को मिटाएंंगे।

यह भी पढ़ें- UP polling: कांग्रेसी गढ़ रायबरेली, इलाहाबाद और बुंदेलखंड में मतदान


29 फीसद निर्दलीय मैदान में: चौथे चरण के कुल 680 उम्मीदवारों में से 29.26 फीसद यानी 199 निर्दलीय हैं। पिछले चुनाव में 911 प्रत्याशियों में 257 निर्दलीय थे। इस चरण के चुनाव मैदान में 96 छोटी-बड़ी पार्टियों ने 481 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। इसमें बसपा ही ऐसी पार्टी हैं जो सभी 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा खुद 48 और छह सीटों पर उसकी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के प्रत्याशी हैं। गठबंधन के बावजूद सपा ने 33 व कांग्रेस ने 25 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। राष्ट्रीय लोकदल 39 सीटों पर दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव LIVE : महोबा व रायबरेली में फायरिंग, कई जख्मी


26 फीसद वोट व 24 सीटें मिली थी सपा को: चौथे चरण के 12 जिलों में अभी तो सत्ताधारी समाजवादी पार्टी का ही जलवा है। कुल 53 सीटों में से पिछली बार सर्वाधिक 24 सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने झटकी थी। मतदान करने वाले 98.76 लाख मतदाताओं में से 26.39 फीसद यानी 26.07 लाख ने सपा को वोट दिया था। दूसरे नंबर पर बसपा रही थी जिसे 15 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था। हालांकि उसे सपा से कुछ ही कम 25.68 लाख मत मिले थे। पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा और छह पर कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई थी। भाजपा को 13.72 लाख तथा कांग्र्रेस को 15.19 लाख वोट हासिल हुए थे। एक सीट पर पीस पार्टी व दो पर निर्दलीय जीते थे। बसपा सर्वाधिक 29 सीटों पर रनरअप रही थी।

यह भी पढ़ें- UP Assembly Election: बुंदेलखंड की तिजोरी हथियाने को चुनावी सियासत


विधानसभा 2012- वोट प्रतिशत
ललितपुर 72.67
झांसी 63.76
महोबा 61.98
रायबरेली 60.21
जालौन 60.58
फतेहपुर 60.34
चित्रकूट 60.38
हमीरपुर 59.28
बांदा 56.87
कौशांबी 57.41
इलाहाबाद 55.08
प्रतापगढ़ 53.80

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: चौथे चरण के मतदान से जुड़े ये आंकड़े जानते हैं आप

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनावः घर से निकलें और लहलहा दें वोटों की फसल

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव: चौथे चरण में सिर्फ 9 फीसद महिलाओं को टिकट

यह भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन: चौथे चरण में इतने आपराधिक छवि वाले नेता लड़ रहे चुनाव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.