Move to Jagran APP

Election 2019 : योगी ने कहा-जनता के सामने आना चाहिए राहुल और प्रियंका का असली नाम

अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के घाटमपुर में मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया।

By AbhishekEdited By: Published: Sun, 21 Apr 2019 06:01 PM (IST)Updated: Sun, 21 Apr 2019 06:01 PM (IST)
Election 2019 : योगी ने कहा-जनता के सामने आना चाहिए राहुल और प्रियंका का असली नाम
Election 2019 : योगी ने कहा-जनता के सामने आना चाहिए राहुल और प्रियंका का असली नाम
कानपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस के जिस नामदार को आप राहुल गांधी के नाम से जानते थे, वो राहुल गांधी है ही नहीं, उसका नाम तो राहुल विंसी है। राहुल गांधी और प्रियंका का असली नाम सबके सामने आना ही चाहिए। वह अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के घाटमपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें बैठा गुंडा
नगर के कैप्टन सुखवासी ङ्क्षसह जनता महाविद्यालय के मैदान में रविवार शाम अकबरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र ङ्क्षसह भोले के समर्थन में चुनावी जनसभा हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व सबको बगैर जाति व धर्म के भेदभाव के लाभ देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आमजन व खासकर महिलाएं कहती हैं कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें बैठा गुंडा है। उन्होंने याद दिलाया कि अयोध्या के संकटमोचन मंदिर में हमला करने वाले आतंकवादियों की गाड़ी में भी सपा का झंडा मौजूद था।
कांग्रेस में नहीं आतंकवाद खत्म करने की क्षमता
योगी ने आजम खां का नाम लिए बगैर कहा कि देश विरोधी व बाबा साहब अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रत्याशी की शान में उनके हिमायती कसीदे पढ़ रहे हैं। आतंकवाद से लडऩे की क्षमता अब कांग्रेस में नही है। यूपीए शासनकाल में सैनिकों के सिर काट ले जाने की घटना को याद करते हुए कहा कि सरकार चुप बैठ गई थी, लेकिन पुलवामा हमले के 10 वें दिन भारतीय सेना ने पुलवामा पर सैकड़ों आतंकियों को मार करारा जवाब दिया। 2014 में 270 जिले आतंक व नक्सलवाद प्रभावित थे. जिनकी संख्या अब 5 या 6 रह गई है। जिसका परिणाम है कि आजादी के बाद यह पहला चुनाव है, जिसमें प्रत्याशी गौण हो गया है और लोग मोदी के नाम वोट करने का संकल्प जता रहे हैं। 
राहुल का असली नाम राहुल विंसी
सीएंम योगी ने राहुल गांधी की नागरिकता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि असली नाम राहुल ङ्क्षवसी है। जिसके प्रमाण अब देश के सामने आ रहे हैं। राहुल अमेठी में यज्ञ करके नामांकन करने निकलते हैं। जबकि वायनाड में नामांकन के दौरान वह चांद सितारों वाला हरा कपड़ा ओढ़ कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब देश जान गया है कि कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है। योगी ने सपा-बसपा कार्यकाल से वर्तमान दौर की बिजली आपूॢत, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर जनता से सवाल किए। 
सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने पांच साल में गरीबों के घर में रोशनी, शौचालय और मकान देना का काम किया है। गरीब माताओं को गैस का कनेक्शन दिया है। लघु और सीमांत किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत लाभ पहुंचाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने किसी जाति, मजहब के नाम पर विकास नहीं किया, उन्होंने कहा हम देश के गरीब को उसकी गरीबी देखकर आवास देंगे। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.