Move to Jagran APP

Bihar Lok Sabha Election 2019: मधेपुरा में मतदान शुरू होने से पहले ही लग गईं कतारें

कभी धूप और कभी छांव के बीच मतदाताओं ने मंगलवार को जमकर वोटों की बारिश की। सुबह रिमझिम बारिश के बीच सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान के दौरान युवा वोटरों में काफी उत्साह दिखा।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Tue, 23 Apr 2019 09:36 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2019 10:59 PM (IST)
Bihar Lok Sabha Election 2019: मधेपुरा में मतदान शुरू होने  से पहले ही लग गईं कतारें
Bihar Lok Sabha Election 2019: मधेपुरा में मतदान शुरू होने से पहले ही लग गईं कतारें

मधेुपरा, जेएनएन। कभी धूप और कभी छांव के बीच मतदाताओं ने मंगलवार को जमकर वोटों की बारिश की। सुबह रिमझिम बारिश के बीच सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान के दौरान युवा वोटरों में काफी उत्साह दिखा। मतदाताओं ने वोट देकर 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया। मतदान शुरू होने से पहले ही लोग कतार में लग गए थे। वहीं म‍तदान खत्‍म होने के बाद भी कोई रिजल्‍ट को लेकर कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। मधेपुरा से राजद के शरद यादव, जदयू के दिनेश चंद्र यादव और जाप के पप्‍पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। 

loksabha election banner

कहीं लिंक में गडबड़ी तो कहीं वोट बहिष्‍कार

मधेपुरा के पीएस कॉलेज स्थित बूथ संख्या 200 में लिंक में बाधा के कारण आधा घंटा देर से मतदान शुरू हुआ। वहीं बिहारीगंज के दो, मुरलीगंज, पुरैनी व आलमनगर एक-एक केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण करीब डेढ़ घंटा देर से मतदान शुरू हुआ। चौसा के लौआलगान पूर्वी बिंद टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 315 एवं 316 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया था।

करनी पड़ी मशक्‍कत 

एसडीओ व डीएसपी की काफी मशक्कत के बाद दोपहर तीन बजकर 15 मिनट पर मतदान शुरू हआ। शहर नवटोलिया में राजद व जाप समर्थकों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें अमित पासवान जख्मी हो गए। अमित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के 18 लाख 82 हजार 668 मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करना था। 

मधेपुरा में 59.12 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला

निर्वाचन आयोग के अनुसार मधेपुरा में 59.12 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। लोकसभा में कुल 1940 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहां सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस बार जदयू के दिनेश चंद्र यादव, राजद के शरद यादव व जाप के पप्पू यादव के बीच लड़ाई त्रिकोणीय बनी हुई है। जनता किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर नहीं बोल रहे हैं। इससे उहापोह की स्थिति बनी हुई है। 

2019 में 13 प्रत्‍याशी हैं मैदान में

13 प्रत्याशी मैदान में हैं। जदयू के दिनेश चंद्र यादव, राजद के शरद यादव और जाप के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। 

2014 का परिणाम 

पप्पू यादव (राजद): 368937    

शरद यादव (जदयू): 312728

विजय कुमार (भाजपा): 252534    

जीत का अंतर: 56209 

2009 का परिणाम 

शरद यादव (जदयू): 370585  

रङ्क्षवद्र चरण यादव (राजद): 192962  

तारानंद सादा (कांग्रेस): 67803  

जीत का अंतर: 177623


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.