Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: दूसरे रण में मोदी के ये चार मंत्री, कौन कहां से लड़ रहा चुनाव? राजस्‍थान में एक निर्दलीय ने बढ़ाई सबकी टेंशन

    Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज यानी शुक्रवार को हो रहा है। दूसरे चरण में 13 राज्‍यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार मंत्री और दो पूर्व मुख्‍यमंत्री भी चुनावी मैदान में है। पढ़िए लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में कौन-कौन से केंद्रीय मंत्री और किस लोकसभा सीट से मैदान में हैं...

    By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Fri, 26 Apr 2024 07:46 AM (IST)
    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में चार केंद्रीय मंत्री और दो पूर्व CM भी मैदान में।

     चुनाव डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यानी 26 अप्रैल को 13 राज्‍यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में मतदाता मोदी सरकार में मंत्री और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्‍मत का फैसला भी करेंगे। पढ़िए, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में कौन-कौन से केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री चुनावी मैदान में हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाड़मेर: कैलाश चौधरी VS रविंद्र सिंह भाटी

    बाड़मेर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी दोबारा चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां कैलाश चौधरी का मुकाबला आरएलपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी से हैं। युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी की वजह से बाड़मेर देश की हॉट सीट बन गई है।  

    बता दें कि युवा नेता रविंद्र सिंह ने राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान महज नौ दिन में ही भाजपा से बगावत कर दी थी। फिर शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की थी। भाटी के चुनावी मैदान में होने से यहां मुकाबला खासा दिलचस्प हो गया है। कैलाश चौधरी के समर्थन में कंगना रनौत और द ग्रेट खली दिलीप सिंह राणा ने भी प्रचार किया।

    जोधपुर: दांव पर शेखावत की साख

    जोधपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यहां से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस ने इस बार राजपूत समाज से नए चेहरे करण सिंह उचियारड़ा को टिकट दिया है तो बसपा ने मंजू मेघवाल पर भरोसा जताया है।

    जोधपुर लोकसभा सीट पर हर बार चुनाव में राजपूत मतदाता जीत-हार तय करते आए हैं। इस बार मुकाबला राजपूत बनाम राजपूत हो गया है। ऐसे में राजपूत वोट बंटेंगे और जाट-विश्नोई वोटर निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

    यह भी पढ़ें -राहुल गांधी का 'राजा' और बिरला का RSS के प्रहलाद से मुकाबला, चुनावी रण में दांव पर है इन टॉप 10 दिग्गजों की साख

    तिरुवनंतपुरम: शशि थरूर VS मोदी के ‘टेक्नोक्रेट’

    केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर चौथी बार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस सीट को फतेह करने के लिए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारा है। वहीं सत्तारूढ़ वाम दल ने पूर्व सांसद पन्नियन रवीन्द्रन पर भरोसा जताया है। इस सीट पर कड़ा मुकाबला है। हालांकि भाजपा को उम्मीद है कि ‘टेक्नोक्रेट’ से नेता बने राजीव चंद्रशेखर मतदाताओं का दिल जीत सकते हैं।

    अट्टिंगल: मोदी के मंत्री VS प्रकाश VS एडवोकेट

    केरल की अट्टिंगल लोकसभा सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने मौजूदा सांसद अदूर प्रकाश पर ही भरोसा जताया है। वहीं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माकपा) से एडवोकेट वी जॉय और बसपा से एडवोकेट सुरभि एस भी चुनावी जंग में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें -Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में ये हैं दागी प्रत्‍याशी; घरेलू हिंसा-दुष्‍कर्म समेत कई मामलों में आरोपी; किस पर दर्ज हैं सबसे अधिक केस?

    बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दो पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। इनमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के टिकट पर राजनांदगांव लोकसभा सीट चुनावी मैदान में हैं तो मांड्या लोकसभा सीट से कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी चुनाव लड़ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें -Lok Sabha Election 2024: ये हैं दूसरे चरण के सबसे रईस प्रत्‍याशी, सबसे कम संपत्ति वाले 10 चेहरों को भी जान लीजिए