Move to Jagran APP

आतंकवादी को 'जी' और पीएम को 'गाली' वाली बुद्धि सिर्फ राहुल के पास : योगी आदित्‍यनाथ

एक तरफ आसमान से आग बरस रही थी तो दूसरी तरफ योगी विरोधियों पर गरज रहे थे।

By Edited By: Published: Fri, 10 May 2019 01:08 AM (IST)Updated: Fri, 10 May 2019 01:09 AM (IST)
आतंकवादी को 'जी' और पीएम को 'गाली' वाली बुद्धि सिर्फ राहुल के पास : योगी आदित्‍यनाथ
आतंकवादी को 'जी' और पीएम को 'गाली' वाली बुद्धि सिर्फ राहुल के पास : योगी आदित्‍यनाथ

वाराणसी, जेएनएन। एक तरफ आसमान से आग बरस रही थी तो दूसरी तरफ योगी विरोधियों पर गरज रहे थे। भाजपा के स्टार प्रचारक, फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के साथ ही अखिलेश-मायावती को अपने निशाने पर रखा। राहुल गांधी को बुद्धिमान बताते हुए तंज कहा कि आतंकवादियों को 'जी' और देश के प्रधानमंत्री को गाली देने वाली बुद्धि सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ही पास है। महागठबंधन पर हमला बोलते हुए योगी बोले कि बुआ-भतीजा के बीच भ्रष्टाचार का रिश्ता है। 23 मई के बाद भ्रष्टाचार की रिश्तेदारी टूट जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सांस्कृतिक संकुल में काशी के प्रबुद्धजनों से संवाद कर मोदी को जीत का आशीर्वाद देने तो दूसरी तरफ चंदौली के अजगरा विस क्षेत्र के पलहीपट्टी में डा. महेंद्रनाथ पांडेय के लिए सभा की और लोगों से उन्हें संसद में भेजने की अपील की।

loksabha election banner

जनसभा और प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में योगी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि बोफोर्स की दलाली गांधी परिवार के घर में बैठकर उनका सगा क्वात्रोची करता था। 1984 में भोपाल गैस त्रासदी के मुख्य आरोपी को भी गांधी परिवार ने ही देश से भगाया। सपा-कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। सारी हद पार करने का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री को बोटी-बोटी करने की बात कहने वाले को सहारनपुर से टिकट दिया तो सपा ने बनारस में बीएसएफ के बर्खास्त जवान को भेज दिया। देशद्रोही जवान पचास करोड़ में 72 घंटे के अंदर पीएम मोदी को जान से मरवाने के लिए पाकिस्तान तक से हाथ मिला सकता है।

23 के बाद बबुआ 'गुंडों का सरताज' बुआ भ्रष्टाचार की देवी : महागठबंधन का खेल बस कुछ दिनों का है। बुआ- भतीजा का चुनावी रिश्ता भ्रष्टाचार की डोर से बंधा है। शिवपाल यादव कहते हैं कि उनकी कोई बहन नहीं तो अखिलेश की बुआ कहा से आ गई। 23 मई के बाद बुआ अखिलेश को 'गुंडों को सरताज' और भतीजा अपनी बुआ को 'भ्रष्टाचार की देवी' कहकर अलग हो जाएंगे। मोदी के नाम से इस्लामाबाद में एसी में भी आता है पसीना योगी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खा को आड़े हाथों लिया। कहा कि इमरान खान को मोदी के नाम से इस्लामाबाद के एसी रूमों में भी पसीना आता है कि न जाने कब भारतीय सेना पाकिस्तान में मौजूद आतंकी अड्डों पर हमला करके उसे तहस-नहस कर दे। पाक प्रधानमंत्री ही नही आतंकवादी भी मोदी के नाम से कापते हैं।

महेंद्र नाथ पांडेय ने चंदौली के लिए बहुत किया : मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार के कार्यो को गिनाते हुए कहा कि डा. महेंद्र नाथ पांडेय कभी-कभी चंदौली के विकास के लिए मुझसे लड़ जाते थे। मारकंडेय धाम का विकास डा. पांडेय ने करवाया। केंद्र में मोदी सरकार को सशक्त बनाने के लिए डा. महेंद्र नाथ पांडेय को संसद में भेजना जरूरी है। सभा का संचालन अनिल सिंह तथा समापन अखण्ड सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक साधना सिंह, सुशील सिंह, श्रीनिकेतन मिश्रा, अंबरीष सिंह भोला, ज्ञानेश जोशी, हंसराज विश्वकर्मा, बबलू मिश्र, वीरेंद्र तिवारी, मनीष पांडेय, अशोक पटेल, प्रमोद पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।

धार्मिक नगरी नई काशी की तरफ बढ़ रही, मोदी ने बदली तस्वीर : काशी की पहचान आध्यात्मिक और धार्मिक नगरी के रूप में है लेकिन आज नए रूप में दिखाई पड़ रही है। सड़कों और गलियों में गंदगी, लटकते तार, बदहाल सड़कों को देखकर लोग कोसते थे लेकिन आज सब कुछ बदल गया है। काशी विश्वनाथ धाम जल्द ही अलग दिखाई पड़ेगा। पाच वर्ष पहले कोई बाबतपुर से काशी आया होगा तो सड़क को देखा होगा। चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में प्रबुद्ध वर्ग बैठक में शिक्षक, चिकित्सक समेत अन्य वर्ग से कहा कि देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत में सरकार बनेगी। पूर्वी भारत में भी पीएम मोदी के प्रति लोगों में काफी उत्साह है। 2014 के पहले अगर हम किसी देश के दूतावास में जाते थे तो भारत का नाम सुनकर लोग बड़ी हेय दृष्टि से देखते थे लेकिन मोदी के पीएम बनने के बाद हमें सम्मान मिलता है। बंगाल में मेरे हेलीकाप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी तो मैं सड़क मार्ग से गया। उस मार्ग पर नक्सली थे लेकिन में गया, वहां रास्तेभर जनता मोदी-मोदी के नारे लगाती रही। जहां मेरा हेलीकाप्टर उतरना था वहां ममता बनर्जी के भतीजे ने सभा रख दी।

पांच साल में एक भी आतंकी घटना नहीं : सीएम योगी ने कहा कि पिछले पांच सालों में भारत की विश्व के पटल पर अलग पहचान बनी। 2014 के पहले वैश्विक स्तर पर बात होती थी तो भारत के साथ रुस के अलावा कोई देश खड़ा नहीं रहता था। वहीं, आज पाकिस्तान के साथ सिर्फ चाइना है। मसूद अजहर पर यूएन की पाबंदी भारत की बड़ी कूटनीतिक विजय है। मसूद अजहर हो या कोई आतंकी, भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने के बाद वह बच नहीं पाएगा। यही कारण है कि पांच सालों में एक भी आतंकी घटना नहीं हुई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.