Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग की अनोखी पहल, महिला कर्मचारियों को सौंपी 99 मतदान केंद्रों की कमान, दिव्यांग कर्मचारी निभाएंगे अहम जिम्मेदारी

Lok Sabha Election 2024 पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अगले चरण का मतदान 25 मई को है। इ्स बीच चुनाव आयोग ने अनोखी पहल की है। आयोग ने करीब 100 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी महिला शक्ति के हाथों में सौंपी है। दिव्यांग कर्मचारी भी अहम जिम्मेदारी निभाते हुए अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। वहीं युवा कर्मचारियों 94 केंद्रों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Published: Thu, 23 May 2024 08:13 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 08:13 PM (IST)
Lok sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में 96 केंद्रों की कमान महिला कर्मचारी के हाथों में रहेगी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़: हरियाणा में 99 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जो पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। इसके अलावा 96 मतदान केंद्रों पर युवा कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि 71 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव तथा करनाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 45 हजार 576 ईवीएम (बैलेट यूनिट) का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही 24 हजार 39 कंट्रोल यूनिट तथा 26 हजार 40 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा।

दिए गए वोट को देख सकते मतदाता

वीवीपैट में मतदाता अपने द्वारा दिए गए वोट को देख सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 20 हजार 31 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 19 हजार 812 स्थाई तथा 219 अस्थाई मतदान केंद्र शामिल हैं। शहरी क्षेत्रों में 5470 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 14,342 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 176 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

44 स्थानों पर 91 मतगणना केंद्र

प्रदेश में कुल 44 स्थानों पर 91 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में कुल दो करोड़ 76 हजार 768 पंजीकृत मतदाता हैं। प्रदेश में कुल दो लाख 63 हजार 887 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं।

यह भी पढ़ें- हरसिमरत के पास सबसे अधिक संपत्ति, 199 दागी और 299 करोड़पति; सातवें चरण के प्रत्याशियों की कुंडली

नारायणगढ़ में घट गए मतदाता

हरियाणा में पिछले चार महीने में साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाता बढ़ गए हैं। प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में नारायणगढ़ हलका इकलौता है, जहां मतदाता घट गए। अंबाला संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्यमंत्री नायब सैनी के विधानसभा क्षेत्र में 719 मतदाता कम हुए हैं।

हाई कोर्ट के एडवोकेट और चुनावी विश्लेषक हेमंत कुमार ने बताया कि अंबाला लोकसभा सीट के अंतर्गत पड़ने वाले कुल नौ विधानसभा हलकों में कुल 25 हजार 232 मतदाता बढ़े हैं। जनवरी में जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार नारायणगढ हलके में कुल मतदाता एक लाख 92 हजार 887 थे, जिनमें एक लाख एक हजार 553 पुरुष मतदाता, जबकि महिला मतदाता 90 हजार 91 एवं आठ ट्रांसजेंडर मतदाता थे।

ट्रांसजेंडर भी डालेंगे वोट

दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1155 थी जबकि ओवरसीज (एनआरआइ) मतदाता चार एवं 1235 सर्विस मतदाता थे। वहीं, विगत छह मई को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार नारायणगढ़ हलके में कुल एक लाख 92 हजार 168 मतदाता हैं जिनमें एक लाख 924 पुरुष मतदाता, जबकि महिला मतदाता 90 हजार 23 एवं 10 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

467 ट्रांसजेंडर मतदाता

दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1184 है, जबकि ओवरसीज मतदाता चार एवं 1211 सर्विस मतदाता हैं। 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में कुल दो करोड़ एक लाख 87 हजार 91 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें एक करोड़ छह लाख 52 हजार 345 पुरुष मतदाता, जबकि 94 लाख 23 हजार 956 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 467 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

होम वोटिंग लगभग 92 प्रतिशत पूरी

होम वोटिंग लगभग 92 प्रतिशत पूरी प्रदेश में 85 वर्ष की आयु से अधिक मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए घर से ही वोट डालने का प्रविधान किया गया है। इसके लिए विभाग के कर्मचारी 12 डी फार्म भरवाकर मतदाता की सहमति प्राप्त करते हैं। रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा 9024 फार्म 12 डी को स्वीकृति प्रदान की है। इस तरह होम वोटिंग लगभग 92 प्रतिशत पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण में 904 प्रत्याशी मैदान में, पढ़ें किस राज्य की कितनी सीटों पर एक जून को होगा मतदान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.