Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: पटना साहिब में 50 प्रतिशत भी नहीं छू सका मतदान का आंकड़ा, जानिए क्या है वजह

    Updated: Wed, 22 May 2024 09:22 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 बिहार की राजधानी पटना में मतदाता मतदान के प्रति उदासीन दिखे। यही वजह है कि मतदान का आंकड़ा 50 फीसदी तक भी नहीं पहुंच पाया। 2019 लोकसभा चुनाव में सिर्फ 46.29 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था। 2014 में यह आंकड़ा 45.36 प्रतिशत था। सबसे अधिक मतदान यहां 1977 के लोकसभा चुनाव में 68.2 प्रतिशत हुआ था।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव 2024: राजधानी पटना में 50 फीसदी तक नहीं पहुंचा मतदान का आंकड़ा।

    जागरण ब्यूरो, पटना। केंद्र की सरकार चुनने में बिहार की राजधानी पटना के मतदाता कितने जागरूक हैं, वह यहां की दोनों लोकसभा सीटों पर पड़े मतों से साफ है। आंकड़ों की तह तक जाने पर स्थितियां निराशाजनक दिखती हैं। राजधानी में रहने वाले मतदाताओं की स्थिति यह है कि चुनाव के दिन वोट देने की बजाय मतदाता घर में आराम फरमाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस बार जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता पर कड़ी मेहनत की है। नए परिसीमन के बाद 2009 के चुनाव में महज 34.68 प्रतिशत मत पड़े थे। अनिल कुमार की रिपोर्ट...

    यह भी पढ़ें: आज चढ़ेगा चुनावी पारा, यूपी और दिल्ली में पीएम मोदी तो हरियाणा में राहुल गांधी की रैलियां, आजमगढ़ में अखिलेश

    मतदान के दिन छुट्टी मनाते हैं ज्यादातर मतदाता

    वर्ष 2019 के चुनाव में महज 46.29 प्रतिशत वोटरों ने ही मतदान किया यानी 53.71 प्रतिशत मतदाता घर से नहीं निकले। वर्ष 2014 में 45.36 प्रतिशत वोट पड़े थे यानी 54.64 प्रतिशत मतदाताओं ने आरामतलबी से यारी रखी। हालांकि, पूर्व के चुनावों में मत प्रतिशत बेहतर भी हुआ था।

    1977 में सबसे अधिक 68.2 प्रतिशत मतदाता बूथों पर पहुंचे। वर्ष 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद आम चुनाव में भी यहां पर वोट का प्रतिशत 52.4 प्रतिशत पर रुक गया। पिछले ढाई दशक के आकड़ों पर गौर करें तो चार लोकसभा चुनावों में 51 से लेकर 56 प्रतिशत के बीच मतदान हुआ।

    यह भी पढ़ें: बिहार में महिलाओं ने बढ़ाया मतदान का ग्राफ, इस जिले में हुई सबसे अधिक वोटिंग