Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: शख्स ने EVM के विरोध का अपनाया अनोखा तरीका, शादी के कार्ड में छपवाया संदेश, दी लोकतंत्र की दुहाई

Lok Sabha Election 2024 देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच ईवीएम का विरोध भी जारी है। विपक्षी नेताओं समेत कई अन्य लोग ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाते रहे हैं। अब एक शख्स ने ईवीएम विरोध को लेकर अनोखा तरीका अपनाते हुए शादी के कार्ड में इसके बैन करने की अपील कर डाली है। साथ ही शख्स ने लोकतंत्र की भी दुहाई दी है।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Sun, 26 May 2024 07:37 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: शख्स ने EVM के विरोध का अपनाया अनोखा तरीका, शादी के कार्ड में छपवाया संदेश, दी लोकतंत्र की दुहाई
Lok Sabha Election 2024: शख्स ने शादी के कार्ड में ईवीएम बैन को लेकर मैसेज छपवाया।

पीटीआई, लातूर। देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं और छह चरण समाप्त हो चुके हैं। इस बीच ईवीएम के इस्तेमाल और उसकी सुरक्षा को लेकर भी बहस लगातार जारी है। विपक्षी पार्टियों समेत कई अन्य लोगों ने भी ईवीएम मशीन को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए हैं।

हालांकि, चुनाव आयोग मशीन में गड़बड़ी की किसी भी आशंका से इनकार करता रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी ईवीएम बैन से जुड़ी अपील खारिज कर दी थी, लेकिन मशीन के विरोध को लेकर अलग-अलग आवाजें लगातार निकलती रही हैं। अब महाराष्ट्र के एक शख्स ने ईवीएम के विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है।

शादी के कार्ड पर छपवाया मैसेज

शख्स ने ईवीएम का विरोध करने के लिए अपने शादी के कार्ड का इस्तेमाल किया। उसने शादी के निमंत्रण पत्र पर ईवीएम बैन की अपील भी की। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लातूर के चाकुर तहसील के अजनसोंडा (खुर्द) के रहने वाले दीपक कांबले ने शादी के निमंत्रण कार्ड पर संदेश लिखा, “ईवीएम पर प्रतिबंध लगाओ; लोकतंत्र बचाओ”।

दीपक की शादी 8 जून को लातूर शहर में होने वाली है। पीटीआई से बातचीत में उसने कहा कि ईवीएम को लेकर कई शहरों में विरोध प्रदर्शन और रैलियां आयोजित की जा रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग से बैलेट पेपर पर वापस लौटने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कश्मीर घाटी में खत्म हुआ खौफ, मतदान ने तोड़ा कई साल का रिकॉर्ड; देखें पिछले आठ चुनाव के आंकड़े

जागरूक करने के लिए उठाया कदम

उसने कहा, '2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इस आंदोलन ने गति पकड़ ली थी। अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए, मैंने शादी के निमंत्रण पर ईवीएम के खिलाफ अपना विरोध छपवाया है।'

दीपक अखिल भारतीय पिछड़ा (एससी, एसटी, और ओबीसी) एवं अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ, BAMCEF का सदस्य भी है। उसने अपनी शादी के कार्ड पर संतों, समाज सुधारकों और स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें और उनकी कुछ शिक्षाएं भी छपवाई हैं।

ये भी पढ़ें- 2019 के 35 महारथी, किसी ने आठ तो किसी ने पांच बार जीता लोकसभा चुनाव, कई चेहरे इस बार भी मैदान में