Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: काला सोना उगलने वाली सीट पर भाजपा-कांग्रेस में मुकाबला, किसकी होगी विजय?

Lok Sabha Election 2024 Maharashtra 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने महाराष्ट्र की अधिकतर सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं कांग्रेस के खाते में मात्र एक सीट आई थी। इस एक सीट पर इस बार भी मुकाबला भाजपा बनाम कांग्रेस है। ऐसे में जहां भाजपा वापसी करना चाहेगी तो कांग्रेस की नजर अपनी ये सीट सुरक्षित करने पर होगी। जानिए क्या हैं समीकरण।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Published: Thu, 18 Apr 2024 12:17 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2024 12:17 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: 2019 में कांग्रेस के खाते में आई राज्य की यह एकमात्र सीट थी।

ओमप्रकाश तिवारी, चंद्रपुर। भाजपा कांग्रेस से चंद्रपुर लोकसभा सीट पुनः लेना चाहती है, जो पिछले चुनाव में कांग्रेस ने महाराष्ट्र में जीती थी। पूर्वी महाराष्ट्र का यह क्षेत्र अपनी कोयला खदानों (काला सोना) के लिए तो जाना ही जाता है। भाजपा ने यहां से वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस अपने दिवंगत सांसद सुरेश धानोरकर की विधवा प्रतिभा धानोरकर को टिकट दिया है।

loksabha election banner

नागपुर के नजदीक स्थित चंद्रपुर शहर का एक बड़ा हिस्सा कोयले की भूमिगत खदानों के ऊपर बसा है, तो धरातल के ऊपर इसका 45 प्रतिशत भाग वन क्षेत्र से घिरा है। इसी क्षेत्र का हिस्सा ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में दुनियाभर के लोग बाघ देखने आते हैं। यहां की लकड़ियां भी ऐसी हैं कि देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान की सिफारिश पर नई संसद भवन व राममंदिर में उसी का उपयोग किया गया है।

भाजपा का रहा दबदबा

रामजन्मभूमि आंदोलन के उभार के बाद 1996 में पहली बार भाजपा के हंसराज अहीर ने यह सीट जीती थी 2004, 2009 और 2014 में भी यहां से जीतते रहे, किंतु 2019 में हार गए। तब कांग्रेस के खाते में आई राज्य की यह एकमात्र सीट थी। मुनगंटीवार 1989 में छात्र राजनीति में रहते हुए मात्र 25 वर्ष की उम्र में यहां से चुनाव लड़ चुके हैं, पर हार गए थे।

चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

आसान नहीं लड़ाई

1995 से लगातार पांच बार विस चुनाव जीतकर जब-जब राज्य में भाजपा सरकार बनी, तब-तब मंत्री बनते रहे हैं। भाजपा ने उन्हें चंद्रपुर सीट वापस पाने की जिम्मेदारी सौंपी है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मुनगंटीवार ने इस वर्ष चल रहे छत्रपति शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक वर्ष पर शिवाजी का बाघनख लंदन के संग्रहालय से वापस लाने के साथ-साथ कई और कार्यक्रमों की योजना भी बना रखी है, पर लड़ाई आसान नहीं है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: ये हैं पहले चरण के 'धन कुबेर', सबसे कम संपत्ति वालों को भी जानें, इन प्रत्याशियों के पास सिर्फ 500 रुपये तक की राशि

चंद्रपुर लोस क्षेत्र के छह में से दो विस क्षेत्रों पर कांग्रेस का कब्जा है। इनमें से एक क्षेत्र वरोरा की विधायक उनकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा धानोरकर ही हैं। इसी जिले के एक और विस क्षेत्र (जो पड़ोसी लोस क्षेत्र गढ़चिरौली का हिस्सा है) ब्रह्मपुरी पर भी कांग्रेस का कब्जा है। ब्रह्मपुरी के विधायक विजय वडेट्टीवार को कांग्रेस ने चंद्रपुर की जिम्मेदारी दे रखी है। भाजपा को यहां पसीना बहाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- 'मुझे मरने को अकेला छोड़ा, नाम, पार्टी व सिंबल भी छीना'; इंटरव्यू में खुलकर बोले चिराग पासवान, शादी के सवाल पर कही ये बात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.