Move to Jagran APP

LS Election Phase 6 Polling Shrawasti : श्रावस्‍ती में 51.41% वोटिंग, दुल्हन ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अवध और पूर्वांचल की 14 लोकसभा सीटों पर 2.53 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 177 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sun, 12 May 2019 07:05 AM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 07:19 PM (IST)
LS Election Phase 6 Polling Shrawasti : श्रावस्‍ती में 51.41% वोटिंग, दुल्हन ने किया मतदान
LS Election Phase 6 Polling Shrawasti : श्रावस्‍ती में 51.41% वोटिंग, दुल्हन ने किया मतदान

श्रावस्ती, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 यानी 17वीं लोकसभा के लिए छठवें चरण में 14 संसदीय क्षेत्रों में आज मतदान शुरु हुआ। इसी कड़ी में सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया। कुछ बूथों पर ईवीएम की खराबी के कारण व कुछ पर सेटिंग न करने के कारण मतदान बाधित रहा है। संसदीय क्षेत्र में कुल 2177 बूथ बनाए गए हैं, जहां 19 लाख 14 हजार 361 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बलरामपुर क्षेत्र के बूथ संख्या 124 आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बलरामपुर राज परिवार के जयेंद्र प्रताप सिंह व राजमाता वंदना सिंह ने पहुंचकर मतदान किया। 

loksabha election banner

देवीपाटन बूथ पर महंत मिथिलेश नाथ योगी ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेते हुए अन्य को वोट डालने को प्रेरित किया। मतदाताओं का जुनून सुबह से ही देखते बन रहा है। बलरामपुर के मतदान केंद्र हसुआडोल के बूथ संख्या 36 पर ईवीएम की खराबी से ढाई घंटे देरी से 9:30 बजे मतदान शुरू हुआ। शाम 6 बजे तक श्रावस्‍ती में 51.41% प्रतिशत तक मतदान हुआ। 

छठे चरण में मतदान प्रतिशत
लोकसभा क्षेत्र  -  7-9 बजे   :  9-11 बजे   :  11-1 बजे   :    1-3 बजे   : 3-5 बजे  :   5 -6 बजे

श्रावस्ती  -            10.5%  :  21.34 % : 32.64 % :   45.87%  : 47.80%     :    51.41%

ईवीएम खराब, एक घंटे बाद शुरू हुअा मतदान 
तुलसीपुर के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय कॉमेडी प्रथम के बूथ संख्या 434 ईवीएम खराब होने से मतदान 1 घंटे 20 मिनट बाधित रहा। गैसड़ी क्षेत्र के मतदान केंद्र भोजपुर थारू के बूथ संख्या 67 पर एक घंटे देरी से 8:00 बजे मतदान शुरू हुआ। पचपेड़वा के लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ संख्या 294 पर 8:30 बजे वोटिंग शुरू हो सकी। तुलसीपुर क्षेत्र के फतेहनगरा में मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया। श्रावस्ती के कटरा बाजार स्थित मॉडल बूथ उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलरिहा में महिला व पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी है।

 

इंतजार के बाद भिनगा के अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज के बूथ पर सांसद दद्दन मिश्रा ने मतदान किया। उधर, बलरामपुर तुलसीपुर मॉक पोल के दौरान बूथ संख्या 41 धर्मपुर तथा बूथ संख्या 88 इमिलिया में ईवीएम में खराबी आने के बाद टेक्निकल टीम ने उसे बदला। उसके बाद मतदान शुरू हो स‍का।

वहीं, नगर के आदर्श प्राथमिक विद्यालय बूथ पर राज परिवार के राजकुमार जयेंद्र प्रताप सिंह व राजमाता वंदना सिंह ने मतदान किया। 

फेरों से पहले मतदान जरूरी
श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र के सोनवा मतदान केंद्र पर मतदान करने दुल्हन संगीता शर्मा पहुंची। इस दौरान उसने कहा कि पहली बार मतदान कर रही हूं। सबसे पहले मतदान फिर दूजा कोई काम। वहीं, विधानसभा क्षेत्र के हुसैनपुर खुरूहरी गांव के मतदान केंद्र पर फेरे लेने से पहले रामजी श्रीवास्तव मतदान करने पहुंचे। 

उधर, श्रावस्ती संसदीय सीट के श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र के महदेईया गांव के मतदान केंद्र पर 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता को एएसपी बीसी दुबे ने सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया। 

श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र

  • कुल मतदान केंद्र - 1203
  • कुल बूथ - 2177
  • संवेदनशील बूथ - 310
  • अति संवेदशील बूथ - 138
  • कुल प्रत्याशी - 10
  • कुल मतदाता - 19,14,361
  • पुरुष मतदाता - 10,37,690
  • महिला मतदाता - 8,76,599
  • पिछला मतदान - 54.8 प्रतिशत 

ये प्रत्याशी हैं मैदान में 

  • दद्दन मिश्र - भाजपा - उम्र 52,
  • शिक्षा - एमए व बीएड, एक बार विधायक व सांसद
  •  धीरेंद्र प्रताप स‍िंंह धीरू - कांग्रेस - उम्र 54,
  • शिक्षा - डबल एमए व बीएड, एक बार विधायक 
  • रामशिरोमणि वर्मा - गठबंधन बसपा - उम्र 49,
  • शिक्षा - एलएलबी 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.