Move to Jagran APP

Loksabha Election 2019 : जानिए आखिर कितनी दौलत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव का नामांकन पत्र शुकवार को दाखिल कर दिया अपने शपथ पत्र में पीएम ने अपनी अाय परिवार और शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 26 Apr 2019 05:07 PM (IST)Updated: Sat, 27 Apr 2019 08:31 AM (IST)
Loksabha Election 2019 : जानिए आखिर कितनी दौलत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास
Loksabha Election 2019 : जानिए आखिर कितनी दौलत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा वाराणसी से अपना लोकसभा चुनाव का नामांकन पत्र शुकवार को दाखिल कर दिया, नामांकन के दौरान अपने शपथ पत्र में पीएम ने अपनी अाय, परिवार और शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी है। आपको शायद यकीन नहीं हो लेकिन यह सच है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास एक अदद खुद का वाहन तक नहीं है। उनके पास पैतृक संपत्ति में एक चौथाई का हिस्सा होने के साथ ही सोने की चार अंगूठी और नगद धनराशि के रूप में महज 38 हजार 750 रुपये हैं।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से एमए तक की है। वहीं उन्‍होंने पत्‍नी का नाम यशोदा मोदी भी संबंधित कालम में शामिल किया है। नामांकन पत्र में अपना पता उन्‍होंने अहमदाबाद का दर्शाया है। वहीं पीएम ने अपनी आय का प्रमुख स्रोत भारत सरकार से मिलने वाले वेतन और बैंक से प्राप्‍त होने वाले ब्‍याज को बताया है। 2014 से अब तक यानि पिछले पांच साल में म‍कान की कीमत दस लाख रुपये बढ़ गई वहीं सोने का दाम घटा है।  

पीएम की पिछले पांच साल में आय

वर्ष 2013-14 

969711

वर्ष 2014-15 858780
वर्ष 2015-16 1923160
2016-17 1459750
वर्ष 2017-18  19 लाख 92 हजार 520 रुपये

पीएम की कुल चल संपत्ति : पीएम के पास 31 मार्च 2019 को 38750 रुपये नकद है, स्‍टेट बैंक में एफडीआर एक करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपये, सेविंग बैंक में चार हजार 143 रुपये है। एलएंडटी का बांड 20 हजार रुपये का, एनएससी की आज की वैल्‍यू सात लाख 61466 रुपये है, वहीं जब खरीदा था तो उसकी बेस वैल्‍यू छह लाख 50 हजार रुपये थी।

पीएम की कुल अचल संपत्ति : चार सोने की अंगूठी कुल वजन 45 ग्राम, वैल्‍यू एक लाख 13 हजार 800 रुपये, एक आवासीय भवन (प्‍लाट नंबर 401 ए सेक्‍टर वन गांधी नगर) में, पूरे मकान का एक चौथाई हिस्‍सा उनका है। जिसे 25 अक्‍टूबर 2002 को खरीदा गया था एक लाख 30 हजार 488 रुपये में, इसके निर्माण पर खर्च हुआ था कुल 247208 रुपये। वहीं कुल खर्च 377696 रुपये आया। इस भवन की मौजूदा कीमत एक करोड़ दस लाख रुपये है।

नहीं लंबित है न्‍यायालय में कोई मामला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर किसी तरह का कोई केस किसी भी न्‍यायालय में लंबित नहीं है। वहीं उनपर किसी भी तरह की कोई देनदारी नहीं है। पत्‍नी के आय के बारे में जितनी भी जानकारी नामांकन पत्र में दर्ज है वहां अंकित किया गया है कि कोई जानकारी नहीं है, सिर्फ नाम का जिक्र शपथ पत्र में शामिल है।

गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्‍टर आफ आर्ट : पीएम नरेंद्र मोदी ने एसएसएसी बोर्ड गुजरात से वर्ष 1967 में एसएसपी की परीक्षा पास की थी। वर्ष 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से मोदी ने बैचलर आफ आर्टस और वर्ष 1983 में उनहाेंने गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर आफ आर्टस की डिग्री हासिल की है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.