Move to Jagran APP

वर्दी पहनकर भाजपा में शामिल होने वाले आइटीबीपी के पूर्व अधिकारी पर होगी कार्रवाई

Ex Army officer for Join BJP in Uniform वर्दी पहन कर भाजपा में शामिल होने वाले सेवानिवृत्त सहायक कमांडेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Sun, 05 May 2019 11:48 AM (IST)Updated: Sun, 05 May 2019 11:48 AM (IST)
वर्दी पहनकर भाजपा में शामिल होने वाले आइटीबीपी के पूर्व अधिकारी पर होगी कार्रवाई
वर्दी पहनकर भाजपा में शामिल होने वाले आइटीबीपी के पूर्व अधिकारी पर होगी कार्रवाई

शिमला, जेएनएन। धर्मशाला के दाड़ी में जनसभा के दौरान वर्दी पहन कर भाजपा में शामिल होने वाले सेवानिवृत्त सहायक कमांडेंट ओम प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश राज्य चुनाव विभाग ने आइटीबीपी के महानिदेशक को दिया है। इस संबंध में कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी गई है। आइटीबीपी महानिदेशक अब सेवानिवृत्त सहायक कमांडेंट पर जल्द सख्त कार्रवाई करेंगे। यह कार्रवाई इसलिए भी आवश्यक मानी जा रही है जिससे भविष्य में कोई ऐसा उल्लंघन न कर सके। कांगड़ा के उपायुक्त और प्रदेश निर्वाचन विभाग ने आइटीबीपी के डीआइजी को अलग-अलग पत्र लिखकर राय मांगी थी कि क्या सेवानिवृत्त अधिकारी वर्दी पहनकर किसी पार्टी की सदस्यता ले सकता है या नहीं। आइटीबीपी के डीआइजी ने लिखित जवाब में अवगत करवाया था कि वर्दी पहनकर किसी भी पार्टी की सदस्यता नहीं ली जा सकती है और न ही उसका पटका धारण किया जा सकता है। अब स्थिति स्पष्ट होने के बाद निर्वाचन विभाग ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। वर्दी पहन भाजपा में शामिल होने व पटका पहने मंच पर मौजूद होने वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

loksabha election banner

इस संबंध में कांग्रेस ने निर्वाचन विभाग से शिकायत की थी। कांग्रेस ने इस मामले में ओम प्रकाश और भाजपा नेताओं के खिलाफ जन प्रतिनिधि अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की थी। क्या है मामला दाड़ी मैदान में भाजपा की रैली में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के सहौड़ा निवासी ओम प्रकाश आइटीबीपी की अपनी वर्दी, मेडल, स्टार और तमगे के साथ मंच पर आए। उन्होने वर्दी पहने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें पटका भी पहनाया गया। ओम प्रकाश ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल को सेल्यूट किया। ओम प्रकाश चार साल पूर्व आइटीबीपी से सेवानिवृत्त हुए थे।

वर्दी पहन पार्टी की सदस्यता लेने वाले सेवानिवृत्त सहायक कमांडेंट के खिलाफ कार्रवाई के लिए आइटीबीपी के महानिदेशक को पत्र लिखा गया है। -देवेश कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.