Move to Jagran APP

चुनाव आयोग ने किया विधानसभा उप-चुनावों की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग ने किया ऐलान पणजी (गोवा) सुलूर अरावकुर्की थिरुपरनकुंडम तमिलनाडु के ओट्टापीदारम और कर्नाटक के कुंडगोल में 19 मई को कराए जाएंगे विधानसभा उप-चुनाव।

By Nitin AroraEdited By: Published: Tue, 09 Apr 2019 06:52 PM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2019 06:52 PM (IST)
चुनाव आयोग ने किया विधानसभा उप-चुनावों की तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग ने किया विधानसभा उप-चुनावों की तारीखों का ऐलान

नई दिल्ली, एएनआइ।  चुनाव आयोग ने विधानसभा उप-चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। पणजी (गोवा), सुलूर, अरावकुर्की, थिरुपरनकुंडम, तमिलनाडु के ओट्टापीदारम और कर्नाटक के कुंडगोल में 19 मई को उप-चुनाव कराए जाएंगे। खास बात यह है कि इन उप-चुनाव के परिणाम भी लोकसभा चुनाव के परिणाम वाले दिन यानी की 23 मई को आएंगे।

loksabha election banner

बता दें कि देश में 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पहला चरण की वोटिंग अब से कुछ घंटों बाद 11 अप्रैल को होनी है। लोकसभा चुनाव 2019 में सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक सात चरणों में पूरा होगा। चुनाव रिजल्ट की घोषणा 23 मई को होगी।

11 अप्रैल को मतदान

आपको उन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के बारे में बता रहे हैं जहां 11 अप्रैल को मतदान होना है।

उत्तर प्रदेश (8 सीट)

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर

उत्तराखंड (5 सीट)

टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार

आंध्र प्रदेश (25 सीट)

अमलापुरम, नंद्याल, अनकापल्ली, नरसपुरम, अनंतपुर, नरसरावपेट, अरकू, नेल्लोर, बापत्ला, ओंगोल, चित्तूर, राजमुंदरी, एलुरु, राजामपेट, गुंटूर, श्रीकाकुलम, हिंदुपुर, तिरुपति, कड़पा, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्नम, कर्नूल, विजयनगरम, मछलीपट्टनम

अरुणाचल प्रदेश(2 सीट)

अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व

असम (5 सीट)

तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर

बिहार (4 सीट)

औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई

छत्तीसगढ़ (1 सीट)

बस्तर

जम्मू कश्मीर (2 सीट)

बारामूला, जम्मू

महाराष्ट्र (7 सीट)

वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम

मणिपुर (1 सीट)

बाहरी मणिपुर

मेघालय (2 सीट)

शिलांग, तूरा

मिजोरम (1 सीट)

मिजोरम

नगालैंड(1 सीट)

नगालैंड

ओडिशा(4 सीट)

कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट

सिक्किम(1 सीट)

सिक्किम

तेलंगाना(17 सीट)

अदिलाबाद, वारंगल, नालगोंडा, मेढक, जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली

त्रिपुरा(1 सीट)

त्रिपुरा पश्चिम

अंडमान निकोबार द्वीप समूह (1 सीट)

अंडमान निकोबार द्वीप समूह

लक्षद्वीप(1 सीट)

लक्षद्वीप

पश्चिम बंगाल संसदीय क्षेत्र (2 सीट)

कूच विहार, अलीपुरदुआर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.