Move to Jagran APP

Rahul Gandhi in Kerla: केरल से लड़कर दक्षिण भारत को संदेश देने आया हूं

Lok Sabha Election 2019 दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के दौरे पर है। राहुल गांधी के कोल्लम में एक जनसभा को संबोधित किया।

By Manish PandeyEdited By: Published: Tue, 16 Apr 2019 11:42 AM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2019 11:50 AM (IST)
Rahul Gandhi in Kerla: केरल से लड़कर दक्षिण भारत को संदेश देने आया हूं
Rahul Gandhi in Kerla: केरल से लड़कर दक्षिण भारत को संदेश देने आया हूं

कोल्लम, एएनआइ। Lok Sabha Election 2019 दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के दौरे पर है। इस दौरान राहुल गांधी जनसभाओं के द्वारा मतदाताओं को लुभाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। राहुल गांघी ने केरल के कोल्लम में जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।

loksabha election banner

कांग्रेस आध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं आमतौर पर उत्तर भारत के अमेठी से चुनाव लड़ता हूं, लेकिन इस बार मैं केरल से लड़कर दक्षिण भारत को एक संदेश देने के लिए यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि मै यहां बताने आया हूं कि भारत सिर्फ एक विचार नहीं है, भारत लाखों और करोड़ों विचारों का समूह है और वे सभी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि जैसा पीएम ने 'कांग्रेस मुक्त भारत' कहा, इसका मतलब है कि हम भारत से कांग्रेस के विचार को मिटा देंगे। लेकिन कांग्रेस अपकी बात से सहमत नहीं हैं। हम आपको समझाने के लिए लड़ेंगे की आप गलत है। हम आपको इस चुनाव में हरा देंगे लेकिन हम आपके खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े रहे हैं। केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी के सामने भारत धर्म सेना के अध्यक्ष तुषार वेल्लापली को एनडीए ने उम्मीदवार है, तो अमेठी से राहुल का सामना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है। राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा था कि राहुल गांधी का अमेठी को छोड़कर किसी और जगह से पर्चा भरना अमेठी का अपमान है।

बता दें कि पिछले दो लोकसभा चुनाव 2009 और 2014 में कांग्रेस को वायनाड सीट पर जीत हासिल हुई थी। 2014 में यहां की सीट पर कांग्रेस को सिर्फ 20,870 वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.