दरअसल, गुजरात की अहमदाबाद पूर्व, पश्चिम, गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, नवसारी, खेड़ा सहित दस से बारह लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस के जीतने की उम्मीद नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के खाते में चुनाव लड़ने के लिए 70-70 लाख रुपये जमा कराए थे।
आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ प्रत्याशियों ने उसे कम खर्च किया है। ऐसे में उन्हें पार्टी को हिसाब देना होगा। प्रवक्ता का कहना है कि पार्टी को भी चुनाव आयोग को हिसाब देना होता है, अगर प्रत्याशी ने खुद आयोग के समक्ष कम खर्च बताया है तो बाकी रकम पार्टी को लौटानी होगी।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप